Dua Lipa Concert In India: दुनियाभर में शानदार गानों से पहचान बनाने वाली अल्बेनियन सिंगर दुआ लीपा का बीती रात मुंबई में एक कॉन्सर्ट हुआ। जिसमें आम जनता से लेकर फिल्मी सितारे भी शामिल हुए और खूब एंजॉय करते नजर आए। ऐसे अब इवेंट की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 
 

सुहाना खान ने दुआ का शेयर किया वीडियो 
दरअसल, बीती रात 30 नवंबर को हुए कॉन्सर्ट में दुआ लीपा ने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बादशाह' का सुपरहिट गाना 'वो लड़की जो' को अपने एक सुपरहिट गाने 'लेविटेटिंग' के साथ मैशअप किया है। हालांकि, ये बेहतरीन लाइनें एक क्रॉसओवर बन गया है। ऐसे में अब यह गाना इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी इस पर रिएक्ट किया है। साथ ही उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी दुआ का एक वीडियो शेयर किया।

Suhana Khan Instagram

ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2-द रूल' रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार: एडवांस बुकिंग के पहले दिन ही की तबाड़तोड़ कमाई, जानें कलेक्शन

अंबानी परिवार समेत बॉलीवुड सितारे हुए शामिल 

आपको बता दें, दुआ के शो में मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट अंबानी और ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल भी शामिल हुए। इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा समेत कई बड़े सितारे पहुंचे थे। 

दुआ लीपा का मुंबई में दूसरा म्यूजिक कॉन्सर्ट
दुआ के बारे में बात करें, तो दुआ 29 साल की अल्बेनियन सिंगर हैं और पूरी दुनिया में उनकी पॉपुलैरिटी है। दुआ लीपा ग्रैमी अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं।  वहीं दुनियाभर में दुआ की आवाज के करोडों दीवाने हैं। भारत में दुआ लीपा की यह दूसरी परफॉर्मेंस थी। पहली बार दुआ ने 2019 में नवी मुंबई में वनप्लस म्यूज़िक फ़ेस्टिवल में परफॉर्म किया था। वहीं दूसरी बार 30 नवंबर मुंबई के एमएमआरडीए बीकेसी में हुआ।