Elvish Yadav Attack Viral Video: 'बिग बॉस ओटीटी सीज़न 2' के विनर और यूट्यूबर एलविश यादव इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में एलविश अपनी टीम के साथ जम्मू स्थित वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान ऐसा हादसा हुआ जिसे देख एलविश के फैंस हैरान रह गए। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे एलविश और उनके दोस्त व प्रोड्यूसर राघव शर्मा पर भीड़ हमला करती दिख रही है।
एलविश पर हमले का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि एल्विश यादव और उनके दोस्त व निर्माता राघव शर्मा पर जम्मू के कटरा में भीड़ में शामिल कुछ लोगों की उनसे कहासुनी होती है। वीडियो में एल्विश और राघव को भीड़ से घिरा हुआ देखा जा सकता है। जबकि एल्विश मौके से निकलने में सफल हो जाते हैं लेकिन उनके दोस्त राघव शर्मा भीड़ के बीच रुककर कुछ बातचीत करते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स राघव की कॉलर पकड़कर उन्हें खींचते हुए कुछ बोलता है। एलविश यादव की टीम पर हुई हाथापाई का वीडियो सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया है।
एलविश यादव ने बताई सच्चाई
वहीं वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर एलविश यादव ने भी अपनी सफाई दी है। एलविश ने इस वीडियो को फेक बताया है। उन्होंने वीडियो को गलत बताते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपना रिएक्शन दिया और लिखा- जब तक ऐसी खबरें ज़िंदा हैं, तब तक फेक नैरेटिव चलते रहेंगे। मुझ पर हाथ उठाने वाले जिस दिन पैदा हो गए, उस दिन कलयुग का अंत आ जाएगा। इसके अलावा एलविश ने इस मामले को लेकर एक पत्रकार का वीडियो भी शेयर किया हैं।
फोटो खिंचवाने से मना करने पर हुई थी बहस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान एलविश पर हमला हुआ था। अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक, भीड़ में मौजूद एक शख्स एलविश यादव और उनके दोस्त राघव के साथ फोटोज़ खिंचवाने के लिए कह रहा था, लेकिन एलविश और उनकी टीम ने इनकार कर दिया था। इससे वह शख्स गुस्से में आ गया और उनसे बहस कर हाथापाई करने लगा।