Friday OTT Release: अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं और घर पर ही शानदार फिल्मों का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं इस फ्राइडे ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज की पूरी लिस्ट। ये धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज, जो कॉमेडी, रोमांस, सस्पेंस और देशभक्ति से भरपूर हैं। आइए देखते हैं इस फ्राइडे रिलीज़ होने वाली फिल्मों और सीरीज की लिस्ट।

नादानियां  
यह सैफ अली खान के बेटे इब्राहीम अली खान की पहली फिल्म है, जिसमें वह खुशी कपूर के साथ दिखाई देंगे। यह एक रोमांटिक फिल्म है जो शुक्रवार, 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा, जुगल हंसराज और अर्चना पूरन सिंह भी अहम किरदार में नजर आएंगे।  

द वेकिंग ऑफ ए नेशन  
यह सीरीज भारत के स्वतंत्रता संग्राम की एक अहम घटना, जलियावाला बाग हत्याकांड, पर आधारित है। इसे राम माधवानी ने निर्देशित किया है, जो 7 मार्च 2025 को सोनी लिव पर स्ट्रीम होने जा रही है। इसमें तारुक रैना, निकिता दत्ता और भावशील सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।  

रेखाचित्रम
यह एक मलयालम फिल्म है जिसे जोफिन टी. चाको ने निर्देशित किया है। फिल्म की कहानी एक सर्किल इंस्पेक्टर विवेक गोपीनाथ की है, जिसका किरदार आसिफ अली ने निभाया है। यह फिल्म शुक्रवार, 7 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम होने जा रही है। फिल्म में आसिफ अली और अनसवारा राजन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

दुपहिया  
यह एक कॉमेडी वेब सीरीज है जिसे सोनम नायर ने निर्देशित किया है। इसकी कहानी धड़कपुर नाम के एक गांव पर आधारित है। यह एक ऐसा गांव है, जहां पिछले 25 साल से कोई अपराध नहीं हुआ है। लेकिन अचानक एक मोटरसाइकिल चोरी हो जाती है।

ये भी पढ़ें- Test First Poster Out: ड्रामा थ्रिलर फिल्म 'टेस्ट' का पोस्टर रिलीज़, आर माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ की जमेगी तिकड़ी

इसे आप 7 मार्च को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इसमें आपको गजराज राव, रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा जैसे किरदार नजर आएंगे।