Friday Release: अगर आप भी फिल्म देखने के शौकीन हैं तो अपनी कुर्सी संभाल लें क्योंकि हर शुक्रवार की तरह इस शुक्रवार भी एंटरटेनमेंट का तड़का लगने वाला है। शुक्रवार, 28 फरवरी यानी महीने के आखिरी दिन जबरदस्त फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

थियेटर के साथ-साथ ओटीटी पर भी शानदार फिल्में रिलीज होंगी, जो आपके वीकेंड को स्पेशल बना देंगी। ये फिल्में और सीरीज सस्पेंस, थ्रिलर और एक्शन से भरपूर हैं। आइए जानते हैं इस शुक्रवार रिलीज़ होने वाली फिल्मों और सीरीज के बारे में।

डब्बा कार्टेल
डब्बा कार्टेल ड्रग्स माफिया पर आधारित नेटफ्लिक्स का एक शो है जो शुक्रवार, 28 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रहा है। यह शो शबाना आजमी के सौतेले बेटे फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस में बन रहा है। इसमें शबाना आजमी, ज्योतिका, शालिनी पांडे, अंजलि आनंद और निमिषा सजयन जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे।

सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव
रीमा कागती के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म महाराष्ट्र के छोटे से कस्बे मालेगांव के लोगों की जिंदगी को दिखाती है। यह फिल्म 28 फरवरी को OTT प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने जा रही है, जिसमें आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।

सुडल पार्ट 2
यह साउथ सिनेमा की सबसे चर्चित सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज है जो 28 फरवरी को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है। इस सीरीज में सरवनन, गौरी किशन, संयुक्ता विश्वनाथन, मोनिशा ब्लेसी, रिनी, श्रीशा, अभिराम बोस, निखिला शंकर, कलैवानी भास्कर और अश्विनी नांबियार जैसे किरदार शामिल हैं।

क्रैज़ी
यह फिल्म शुक्रवार, 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। यह फिल्म अपने गाने 'गोली मार भेजे में' से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में सोहम शाह मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म को सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है, वहीं अंकित जैन फिल्म के सह-निर्माता हैं।