kangana Ranaut Winter Look : बॉलीवुड की बेबाक और टैलेंटेड अदाकारा कंगना रनौत हमेशा अपने स्टाइल और फैशन सेंस के लिए चर्चा में रहती हैं। चाहे वह किसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान हो या एयरपोर्ट लुक में हो, कंगना का हर आउटफिट काफी खूबसूरत नजर आता है। हाल ही में कंगना को एक फंकी और स्टाइलिश स्वेटर पहने हुए देखा गया, जो सर्दियों के लिए एकदम परफेक्ट लग रहा है। 

बता दें, इस विंटर लुक के साथ एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्म ''इमरजेंसी'' के लिए आभार व्यक्त कर रही हैं। इसी बीच उन्होंने फिल्म को लेकर कुछ जरूरी बात लोगों तक पहुंचई हैं। उन्होंने क्या कुछ कहा- सुनिए... 

इसे भी पढ़े : Neeraj Chopra Wedding : कपल की ट्विनिंग ने मचाया धमाल, पेस्टल गुलाबी रंग के लहंगे में नजर आईं नीरज की दुलहनियां

ठंड से बचने के लिए बेहतरीन स्वेटर 

कंगना के स्वेटर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। यह स्वेटर न केवल फंकी डिजाइन में था, बल्कि इसमें सर्दियों की ठंड से बचाने के लिए भी पूरी गर्माहट थी। स्वेटर में मल्टीकलर पैटर्न थे और इसमें दिल शेप बना हुआ था। इसका ओवरसाइज होना ही कंगना रनौत को खूबसूरत बना रहा था। अगर आप इस तरह के स्वेटर की तलाश में हैं तो कंगना का पहना हुआ ये स्वेटर ट्राई कर सकते हैं। 

जीन्स, बूट्स और स्कार्फ के साथ पहनें ये स्वेटर 

सर्दियों में अक्सर फैशन और आराम के बीच संतुलन बिठाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन कंगना का यह स्वेटर दोनों का बेहतरीन उदाहरण है। यह स्टाइलिश होने के साथ सर्दियों की ठंडी हवाओं से भी बचाता है। इस स्वेटर का फंकी डिजाइन युवाओं के बीच और भी लोकप्रिय बना सकता है। इसे जीन्स, बूट्स और स्कार्फ के साथ पहना जा सकता है।

युवाओं के लिए ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक 

कंगना का यह लुक खासतौर पर उन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो ठंड के मौसम में भी ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखना चाहते हैं। सर्दियों में फंकी स्वेटर जैसे आउटफिट न केवल आपको ठंड से बचाते हैं, बल्कि आपका आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं। ऐसे स्वेटर कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स और यंग प्रोफेशनल्स के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।