Game Changer Box Office Collection Day 1: राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'Game Changer ' ने सिनेमाघरों में धमाकेदार शुरुआत की है। बीते शुक्रवार, 10 जनवरी को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हुईं और पहले दिन ही थिएटरों में दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली, जो फिल्म के प्रति क्रेज को साफ तौर पर दर्शाती है। फिल्म ने भारत में पहले ही दिन शानदार शुरुआत के साथ कुल 51.25 करोड़ रुपए शानदार कमाई की है, जो इसके सफलता की ओर इशारा करता है।
इस फिल्म को डायरेक्टर शंकर ने निर्देशित किया है, जिसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बता दें, Game Changer राम चरण की Vinaya Vidheya Rama (2019) के बाद पहली सोलो फिल्म है, जो कियारा की आखिरी तेलुगू फिल्म भी थी।
ये भी पढ़े-ः वृंदावन: प्रेमानंद महाराज से मिले अनुष्का-विराट; भक्ति और जीत-हार पर मिली शानदार सीख, देखें Video
Game Changer Box Office Collection Day 1
रामचरण की इस फिल्म ने अपनी अलग अलग भाषाओं में धमाकेदार शुरुआत की है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 'गेम चेंजर' के पहले दिन के कलेक्शन पर नजर डालें तो, इसने सिर्फ तेलुगु वर्जन में ही 42 करोड़ रुपए धुंआधार कमाई की है। इसके बाद फिल्म के हिंदी वर्जन ने ऑपनिंग डे पर 7 करोड़ रुपए काम डालें। वहीं, फिल्म के तमिल वर्जन ने भी 2.1 करोड़ रुपए के साथ शानदार कलेक्शन किया है। इसके अलावा कन्नड़ व मलयालम वर्जन ने 0.1 करोड़ रुपये और 0.05 करोड़ रुपये की छोटी कमाई की।
फिल्म पर फैंस के रिएक्शन
रामचरण और कियारा आडवाणी की 'Game Changer' को लेकर दर्शकों और समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही है, लेकिन फिल्म की शुरुआत जबरदस्त कलेक्शन के साथ हुई है, जो इसके बॉक्स ऑफिस पर सफलता की संभावना को दर्शाता है। अगर फिल्म अपनी गति बनाए रखती है और दर्शकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत करती है, तो यह लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।