Michelle Trachtenberg death: हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मिशेल ट्रेचेनबर्ग का बुधवार, 26 फरवरी को निधन हो गया। एक्ट्रेस महज 39 साल की थीं। अभी तक उनकी मौत की वजह सामने नहीं आई है। वहीं उनकी मौत से पूरे हॉलीवुड में शौक की लहर दौड़ गई है। मिशेल ने 3 साल की उम्र में 'द एडवेंचर्स ऑफ पीट एंड पीट' सीरीज से अपने करियर की शुरुआत की थी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस बुधवार 26 फरवरी की सुबह अपने न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क साउथ स्थित अपार्टमेंट में पाई गईं। हालांकि, मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं, एक्ट्रेस की मौत से हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। उनके फैंस भी इस खबर से काफी दुखी हैं।

ये भी पढ़ें- गोविंदा तोड़ेंगे 37 साल की शादी?: पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक की अफवाह उड़ी, कपल के बीच आई मराठी एक्ट्रेस

साल 1996 में आई फिल्म 'हैरियट द स्पाई' में मिशेल लीड रोल में नजर आईं थी। इसके अलावा 'ट्रेचेनबर्ग 'यूरोट्रिप', 'आइस प्रिंसेस' और '17 अगेन' जैसी फिल्मों में भी अहम भूमिका अदा की। लेकिन मिशेल को पहचान उनकी टीवी सीरीज 'बफी द वैम्पायर स्लेयर' और 'गॉसिप गर्ल' से मिली। इन सीरीज में मिशेल के किरदार को काफी पसंद किया गया।