Logo
Govinda: पिछले कुछ दिनों से अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक को लेकर खबरें फैली हैं। इसमें किती सच्चाई है इसका खुलासा हो गया है। सुनीता की ओर से इसपर पहला रिएक्शन आया है।

Govinda Divorce Rumours: बॉलीवुड स्टार एक्टर गोविंदा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हैं। ऐसी खबरें है कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच कुछ ठीक नहीं हैं और दोनों 37 साल की शादी तोड़कर तलाक लेने जा रहे हैं। कुछ दिनों से कई मीडिया रिपोर्ट्स में कपल के डिवोर्स रूमर्स की के पीछ कई कहानियां बताई जा रही हैं। इसी बीच गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने एक मीडिया में बयान किया था कि 'कुछ गलतफहमियों की वजह से सुनीता ने 6 महीने पहले गोविंदा से तलाक की अर्जी दी थी, लेकिन अब उनके बीच सबकुछ ठीक है और उनका तलाक नहीं होगा'। 

सुनीता आहूजा ने क्या कहा?
इसी बीच अब एक्टर की पत्नी सुनीता आहूजा का पहला रिएक्शन सामने आया है। सुनीता के मैनेजर ने 'लाइव मिंट' से बात करते हुए तलाक की सारी अफवाहों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, "यह सच नहीं है।" हालांकि इससे ज्यादा उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी।

ये भी पढ़ें- Govinda: गोविंदा को पत्नी सुनीता आहूजा ने भेजा सेपरेशन नोटिस! तलाक की खबरों पर एक्टर के करीबी का खुलासा

'ज्यादा बोल गईं सुनीता'
वहीं गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने भी हाल ही में इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि गोविंदा इन दिनों एक फिल्म बनाने की तैयारी में हैं और तलाक की अफवाहें झूठी हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में सुनीता आहूजा ने कई इंटरव्यूज किए थे जिसमें वह 'ज्यादा बोल गईं' जिसकी वजह से गोविंदा और उनके बीच अलगाव के कयास लगने शुरू हो गए। उनके बीच कुछ मतभेद हैं। हालांकि अब गोविंदा और सुनीता के बीच सुलह हो चुकी है और वे तलाक नहीं लेंगे।

jindal steel jindal logo
5379487