Nimrat Kaur Festive Vibes : गुरु नानक जयंती के खास मौके पर एक्ट्रेस निम्रत कौर ने देशी अंदाज में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। अभिनेत्री ने त्योहार की गरिमा को बनाए रखने के लिए ये सुंदर सा सूट पहना और गुरुद्वारे पहुंची थीं। निम्रत ने हल्के नीले रंग का सूट चुना, जिसमें गुलाबी रंग के धागों से बारीक कढ़ाई की गई थी। यह सूट एक लंबे कुर्ते, मैचिंग सलवार और खूबसूरत दुपट्टे के साथ पूरा किया गया था। 

बता दें, निम्रत के मेकअप ने उनके पूरे लुक में चार चांद लगा दिए। हल्के गुलाबी ब्लश, न्यूनतम बेस और मैट लिपस्टिक ने उनकी खूबसूरती को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका यह लुक त्योहार के उत्साह को दर्शाने के साथ-साथ शालीनता और आधुनिकता का अद्भुत संयोजन था। खास बात यह है कि, गुरुद्वारे से बाहर निकलकर निम्रत लोगों को कड़ा प्रसाद भी बांटती हुई नजर आईं हैं। 

निम्रत ने अपने घर पर बनाया था कड़ा प्रसाद 

एक्ट्रेस निम्रत कौर ने अपने परिवार के साथ जुड़े विशेष अनुभव और पारंपरिक कड़ाह प्रसाद बनाया था। उनकी यह भावनात्मक पोस्ट न केवल उनके सिख परंपराओं के प्रति श्रद्धा को दर्शाती है, बल्कि उनके बचपन की यादों को भी याद दिला रही थी। कड़ा प्रसाद, गुरुद्वारे में वितरित होने वाला एक पवित्र मिष्ठान, सिख धर्म में विशेष महत्व रखता है। यह केवल एक मिठाई नहीं, बल्कि श्रद्धा, भक्ति और सेवा का प्रतीक है। निम्रत ने इसे घर पर बनाकर अपने परिवार के साथ इस परंपरा को आगे बढ़ाया है। 
 
हर साल गुरुपर्व पर बनाती हैं हलवा

निम्रत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कड़ा प्रसाद बनाने की पूरी प्रक्रिया साझा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि “हर गुरुपर्व पर मैं घर पर हलवा बनाती हूं, जिसे गुरुद्वारे में कड़ा प्रसाद कहा जाता है। मेरे नानाजी इसे गुरुद्वारे में वर्षों तक बनाते थे, और मेरी मां ने यह विधि उनसे सीखी। अब मैं इसे उनसे सीखकर बनाती हूं।” हलवा बनाने के दौरान निम्रत ने मजाकिया अंदाज में अपने अनुभव भी साझा किए। उन्होंने हंसी-हंसी में कहा, “अगर हलवा ऑर्डर करना हो तो आप मुझे बता  हैं।” 

प्रेरणादायक पहल करती हुई नजर आईं 

निम्रत कौर का यह अनुभव न केवल सिख धर्म की परंपराओं को समझने का एक अवसर देता है, बल्कि परिवार और संस्कृति के महत्व को भी दर्शाता है। उनका यह कदम युवाओं को अपनी जड़ों और परंपराओं से जुड़े रहने के लिए प्रेरित करता है।