Happy Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति का त्योहार हर साल 14 या 15 जनवरी को मनाया जाता है। मकर संक्रांति का पर्व पूरे देश में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस दिन हम सूर्य भगवान की पूजा करते है। वहीं लोग तीर्थों में जाकर गंगा स्नान भी करते हैं। इस दिन समृद्धि और खुशहाली लाने के लिए लोग आनाज और तरह-तरह की मिठाईयां दान भी करते है। इसके साथ ही लोग तिल के लड्डू और खिचड़ी बनाते है और पतंग भी उड़ाते है।
मकर संक्रांति के इस खास दिन पर कुछ लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को शुभकामना मैसेज भी भेजते हैं, यदि आप भी अपने परिवारजनों को बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज और कोट्स लेकर आए है। जिससे आप उन्हें शुभकामनाएं दे सकते है।
तिल और गुड़ की मिठास आपके जीवन में,
स्वाद लाए और मकर संक्रांति का त्योहार,
आपके दिनों को आनंद और समृद्धि से भर दे,
Happy Makar Sankranti 2024, Friends!
रंग-बिरंगी पतंगों संग उड़ें परंपराओं के रंग,
तिल-गुड़ की मिठास से घुलें रिश्तों के संग,
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं,
जीवन में प्यार और खुशियों का संग!
Happy Makar Sankranti!
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही है शुभकामना!
Happy Makar Sankranti!
इस मकर संक्रांति पर उदारता का दीप जलाएं,
दान-पुण्य की खुशबू फैलाएं,
अपनेपन की डोर मजबूत करें,
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं,
मिलकर खुशियां मनाएं!
Happy Makar Sankranti!
मकर संक्रांति के इस पावन अवसर पर,
आपका जीवन आकाश में चमकती,
पतंगों की तरह खुशियों से भरपूर हो,
Happy Makar Sankranti 2024!
आपके सपनों की पतंगें ऊंची उड़ान भरें,
और खुशी के रंग आपके जीवन को रंग दें,
आपको और आपकी पूरी फैमली को,
Happy Makar Sankranti!
खुशियां आपके आंगन में आए,
जीवन में नई उम्मीदें सजाए,
मकर संक्रांति का ये पावन पर्व,
आपको ढेर सारी खुशियां दिलाए,
Happy Makar Sankranti 2024
खिचड़ी की खुशबू,
पंजाब का भांगड़ा,
गुजरात की पतंगबाजी,
दक्षिण का पोंगल,
एक त्योहार, अनेक रंग,
Happy Makar Sankranti to all!
बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिन रात नहीं होती,
अब ऐसी आदत हो गई है की,
आपको विश किये बिन किसी,
त्योहार की शुरुआत नहीं होती,
Best wishes for Makar Sankranti!