Kaho Na Pyar Hai: बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम और चार्मिंग एक्टर ऋतिक रोशन को फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 2000 में रिलीज हुई इस फिल्म से ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल ने इंडस्ट्री में एंट्री की थी और आज इस फिल्म को 25 साल पूरे हो गए हैं।

ये दिन ऋतिक रोशन के लिए बेहद खास है। अपने डेब्यू को सिल्वर जुबली होने पर ऋतिक ने सोशल मीडिया पर अपने हाथ से लिखे नोट्स वाली तस्वीरों की सीरीज शेयर की है जो उन्होंने अपनी फिल्म 'कहो ना प्यार है' की शूटिंग के वक्त लिखी थी।

ऋतिक ने 27 साल पुराने नोट्स किए शेयर 
इस फिल्म से अमीषा और ऋतिक दोनों को ही अपार कामयाबी मिली थी। फिल्म के 25 साल पूरे होने पर अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। ऋतिक रोशन ने अपने 27 साल पुराने हाथ से लिखे नोट्स इंस्टाग्राम पर शेयर किए जो उन्होंने पहली फिल्म की तैयारी के दौरान बनाए थे। उन्होंने नोट्स में बताया कि वह उस दौरान बहुत नर्वस थे। उन्होंने फिल्म के लिए हैवी वर्कआउट किया, हिंदी बोलने में कठिनाइयों का सामना किया और नोट्स में कुछ डायलॉग्स भी लिखे नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Rakesh Roshan: डायरेक्शन से रिटायरमेंट लेंगे राकेश रोशन, बेटे ऋतिक संग बनाएंगे आखिर फिल्म 'कृष 4'!

बॉलीवुड में अपने डेब्यू की सिल्वर जुबली मनाते हुए ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- "मुझे याद है जब मैं कहो ना प्यार है में बतौर एक्टर के रूप में तैयारी कर रहा था तब मैं कितना नर्वस हुआ था। आज भी फिल्म शुरू करते समय नर्वस फील करता हूं। ये सब शेयर करने में मुझे शर्मिंदगी महसूस होती लेकिन अब इंडस्ट्री में 25 साल हो गए हैं तो मुझे लगता है कि अब मैं इसे हैंडल कर सकता हूं।"

उन्होंने आगे लिखा- "कहो ना प्यार है की यह 25वीं सालगिरह है। और एकमात्र चीज जिसका मैं जश्न मनाना चाहता हूं वह है मेरी रफ बुक में लिखी ये बातें। एकमात्र ऐसी चीज जिससे मैं राहत भरा महसूस कर रहा हूं। आपको बता दें, इस फिल्म को ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने डायरेक्ट और प्रोडयूज किया था।"

ये भी पढ़ें- Hrithik Roshan: 'जादू' से मिले ऋतिक रोशन! फरीदाबाद से 22 दिन साइकिल चलाकर मुंबई पहुंचे फैन से एक्टर ने की मुलाकात

ऋतिक के बर्थडे पर फिल्म री-रिलीज 
बीती 10 जनवरी को ऋतिक रोशन का 51वां जन्मदिन था। इस खास मौके पर औऱ फिल्म को 25 साल पूरे होने पर उनके पिता ने एक बार फिर 'कहो ना प्यार है' को बड़े पर्दे पर रिलीज किया है। 

वहीं 17 जनवरी को ऋतिक रोशन की सीरीज 'द रोशन' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।