India Got Latent Row: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में यूट्यूबर समय रैना को महाराष्ट्र साइबर ने दूसरा समन जारी किया है। दरअसल 18 फरवरी को समय रैना अपना बयान दर्ज कराने के लिए विभाग में उपस्थित नहीं हुए थे जिसके बाद साइबर सेल ने रैना को दूसरी बार समन भेजा है। 

महाराष्ट्र साइबर विभाग ने एक बयान जारी कर पुष्टि की कि रैना को उनके बयान की रिकॉर्डिंग के लिए उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को समन जारी किया है। पहली बार समन मिलने के बाद समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल से अनुरोध किया था कि उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान दर्ज करने की अनुमति दी जाए। उन्होंने हवाला दिया था कि वह वर्तमान में अमेरिका में हैं और पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण 17 मार्च से पहले भारत नहीं लौट पाएंगे। हालांकि, विभाग ने उनकी अपील को रिजेक्ट करते हुए कहा कि उनका बयान व्यक्तिगत रूप से दर्ज किया जाएगा।

कॉन्ट्रोवर्सी पर बोले समय रैना
बता दें, विवाद गहराने के बाद यूट्यूब प्रसारित इंडियाज़ गॉट लेटेंट शो अब बंद हो चुका है। समय रैना ने इसके सभी एपिसोड अपने यूट्यूब चैनल से भी डिलीट कर दिए हैं। लेकिन इन दिनों वह अमेरिका में अपने स्टैंडअप शोज़ कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कनाडा में लाइव शो किया जहां उन्होंने अपनी कॉन्ट्रोवर्सी पर कुछ हल्के-फुल्के कॉमेडी की। इस शो में शामिल हुए एक दर्शक ने फेसबुक पोस्ट में समय का ये वीडियो शेयर किया था जो बाद में डिलीट कर दिया।

इस वीडियो में समय रैना मजाक में कहते हुए नजर आए- "इस शो पे बहुत मौके आएंगे, जहां आपको लग सकता है कि मैं कुछ बहुत मजाकिया चुकुला बोल सकता हूं, पर तब आप बीयर बासेप्स (रणवीर अल्लाहबादिया) को याद कर लेना।" इसके बाद वह शो खत्म करते हुए रैप-अप में कहते हैं- "शायद समय खराब चल रहा है मेरा, पर याद रखना दोस्तों 'मैं समय हूं'।"

इंडियाज गॉट लेटेंट शो बंद हुआ
बता दें, इंडियाज गॉट लेटेंट शो के एक एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी समेत अन्य लोग गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे। इस दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट के पेरेंट्स को लेकर अश्लील कमेंट कर दिया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। लोगों ने उनके कमेट को भद्दा और अपमानजनक बताया। सोशल मीडिया पर उनकी आलोचनाएं हुईं। आम जनता से लेकर तमाम राजनेताओं ने रोष जताया। जैसे ही विवाद ने तूल पकड़ी तब रणवीर इलाहबादिया ने सोशल मीडिया पर माफी मांग ली। वहीं दूसरी तरफ समय ने भी अपने शो के सारे एपिसोड्स डिलीट कर दिए।