India vs Pakistan: रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के भारत बनाम पाकिस्तान मैच में भारत की जीत से देशभर में इस वक्त खुशी का माहौल है। विराट कोहली ने इस मैच में अपना 51वां शतक जड़ते हुए भारत को जीत दिलाई। जहां हर भारतीय इस वक्त कोहली की विनिंग सेंचुरी से खुश है वहीं उनकी लेडी लव अनुष्का शर्मा भी खुशी से गदगद हो गई हैं। उन्होंने पति विराट कोहली के शतक और भारत की जीत पर दिल खोलकर अपनी खुशी जाहिर की।
वैसे तो अनुष्का शर्मा मैच देखने के लिए इस बार स्टेडियम में मौजूद नहीं थीं, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी को व्यक्त किया है। एक्ट्रेस अनुष्का ने भारत की जीत के बाद मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली की एक तस्वीर का स्क्रीन शॉट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। हसबैंड कोहली की फोटो के साथ एक्ट्रेस ने हाथ जोड़ने वाली और हार्ट इमोजी लगाई है।
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: विराट कोहली ने रचा इतिहास, इस मामले में तोड़ा मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड
बता दें, मैच के आखिर में जब विराट ने कैमरे के सामने अपनी खुशी जाहिर की तो उन्होंने गले में पहनी अपनी वेडिंग रिंग को किस करते हुए पोज दिया। साथ ही थ्मब्स-अप का जेस्चर दिया। इस वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर अनुष्का ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। बता दें, विराट कोहली ने इस मैच के साथ ODI मैच में 14000 पूरे कर लिए हैं।
फिल्मी सितारों ने दुबई स्टेडियम में देखा मैच
ICC ट्रॉफी के इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का मैच देखने के लिए कई हस्तियां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मौजूद थे। कई दिग्गज बॉलीवुड और साउथ हस्तियां भी इस मैच का आनंद उठाने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे। एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा के साथ भारत-पाक का मैच देखने दुबई पहुंची थीं। वहीं, उर्वशी रौतेला, विवेक ओबेरॉय और एक्ट्रेस-मॉडल जैसमीन वालिया भी स्टेडियम में नजर आए। पुष्पा 2 बनाने वाले डायरेक्टर सुकुमार ने भी दुबई स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठाया