Park Min Jae Death: के ड्रामा देखने वाले फैंस के लिए बुरी खबर है। साउथ कोरिया के उभरते एक्टर पार्क मिन जे ने दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्टर मजह 32 साल के थे। उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। 2 दिसंबर को एक्टर के निधन की पुष्टि उनकी एजेंसी 'बिग टाइटल' और कोरियाई मीडिया आउटलेट्स ने की थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि अभिनेता की कथित तौर पर 29 नवंबर को मृत्यु हो गई, जब वह चीन में थे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार 4 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल फ्यूनरल हॉल में होगा। एक्टर के अचानक निधन की खबर से फैंस को झटका लगा है। 

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने देखी 'द साबरमती रिपोर्ट': विक्रांत मैसी और कास्ट रही मौजूद, एक्टर बोले 'जिंदगी का बेहतरीन पल'

एजेंसी ने जारी किया बयान
अभिनेता की एजेंसी बिग टाइटल ने 2 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, "पार्क मिन जे, जिन्हें अभिनय से बेहद प्यार था और हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश करते थे.. अब हमारे बीच नहीं रहे। अभिनेता पार्क मिन जे को आपने जो  प्यार और केयर दिखाई उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। अब हम उनका अभिनय नहीं देख सकेंगे, लेकिन हमेशा उन्हें एक बड़े अभिनेता के रूप में गर्व से याद किया जाएगा।"

एजेंसी के सीईओ ने बताया कि एक्टर पार्क चीन में एक लंबी छुट्टी मनाने गए थे और उनकी अचानक मृत्यु की खबर से उनका परिवार व करीबी सदमे में हैं। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।  

पार्क मिन जे को उनके कई के-ड्रामा सीरियल्स में उनके योगदान के लिए जाना जाता है। 'टुमॉरो', 'लिटिल वुमन', 'कॉल इट लव', 'द कोरिया-खितान वॉर' और 'मिस्टर' जैसे उनके पॉपुलर शोज़ हैं। पार्क मिन जे एक वर्सेटाइल एक्टर थे।