Kangana Ranaut Baby Blue Look : अभिनेत्री कंगना रनौत आने वाली फिल्म ''इमरजेंसी'' के प्रमोशन के दौरान अपने स्टाइलिश और आकर्षक लुक्स से लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। 17 जनवरी को रिलीज होने वाली यह फिल्म कंगना के लिए बेहद खास है, क्योंकि इसमें उन्होंने न केवल अभिनय किया है, बल्कि इसे निर्देशित भी किया है। फिल्म को लेकर जहां दर्शकों में उत्साह है, वहीं कंगना के प्रमोशनल लुक्स भी फैशन जगत में चर्चा का विषय बने हुए हैं।

बता दें कंगना ने बेबी ब्लू आउटफिट में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उनका यह स्टाइलिश लुक क्लासिक टच दे रहा था। इस आउटफिट में लेस-डिजाइन वाली टॉप शामिल थी, जिसे उन्होंने फ्लेयर्ड मिडी स्कर्ट के साथ पेयर किया था। ए-लाइन स्कर्ट ने इस पूरे लुक को एक बेहतरीन स्ट्रक्चर दिया था।  

इसे भी पढ़े : Mahira Khan Golden Lehenga Look : शादी के लिए खोज रही हैं शानदार लहंगा ? माहिरा खान के इस लुक पर डालिए एक नजर...

प्रमोशनल स्टाइल ने मचाया धमाल 

कंगना के प्रमोशनल स्टाइल्स उनकी पर्सनैलिटी और फिल्म की थीम दोनों को बखूबी दर्शाते हैं। उनकी फिल्मों की तरह उनका फैशन भी बोल्ड और आकर्षक होता है। इमरजेंसी जैसी राजनीतिक पृष्ठभूमि वाली फिल्म के प्रमोशन के दौरान कंगना का यह ग्लैमरस अंदाज दिखाता है कि वह न केवल अभिनय और निर्देशन में माहिर हैं, बल्कि फैशन के क्षेत्र में भी उनका अपना अलग अंदाज है।  

फैशन प्रेमियों के लिए खूबसूरत ड्रेस 

प्रमोशनल इवेंट्स के दौरान कंगना रनौत का हर लुक उनके व्यक्तित्व और उनकी फिल्म के प्रचार का एक हिस्सा लगता है। चाहे वह उनकी आउटफिट की डिटेलिंग हो या उनकी एक्सेसरीज का चुनाव, हर चीज उनके अंदाज और उनके काम के प्रति जुनून को बयां करती है। इमरजेंसी के प्रमोशन के दौरान कंगना का यह अंदाज फैशन प्रेमियों और फिल्म प्रशंसकों के लिए यादगार बनी रहेगी। 

कंगना हमेशा चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं चुनती हैं 

कंगना ने अपने करियर में हमेशा अलग और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं चुनी हैं। इसलिए इमरजेंसी भी इसका एक बेहतरीन उदाहरण है। यह फिल्म भारत के ऐतिहासिक इमरजेंसी काल की कहानी पर आधारित है, जिसमें कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। उनकी इस फिल्म को लेकर जितना उत्साह है, उतनी ही चर्चा उनके स्टाइल की भी हो रही है।