Shobitha Shivanna Death: साउथ सिनेमा से एक शॉकिंग खबर सामने आई है। कन्नड़ सिनेमा जगत की जाना-मानी एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना का निधन हो गया है। अभिनेत्री ने खुदकुशी कर ली। 1 दिसंबर को उनका शव हैदराबाद स्थित उनके घर में पर मृत पाया गया। 30 वर्षीय एक्ट्रेस अपने घर पर फंदे से लटकी मिलीं। 

अभिनेत्री के निधन की खबर लगते ही पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किय जिसके बाद एक्ट्रेस के अपार्टमेंट पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए गांधी अस्पताल भेजा गया। शोभिता शिवन्ना ने आत्महत्या क्यों की फिलहाल इसकी असल वजह का खुलासा अभी नहीं हुआ है। 

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस उनके परिजनों और करीबियों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक, पोस्टमार्टम के बाद एक्ट्रेस का शव उनके बेंगलुरू में मायके पहुंचाया जाएगा। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शोभिता शिवन्ना मूल रूप से कर्नाटक के सकलेशपुर की रहने वाली थीं और पिछले साल उनकी शादी हुई थी। एक्ट्रेस ने शादी के बाद से ही एक्टिंग प्रोजेक्ट्स से दूरी बना ली थी। 

उन्होंने ‘गलीपाटा’, ‘मंगला गौरी’, ‘कोगिले’, ‘कृष्णा रुक्मिणी’ और ‘अम्मावरु’ जैसे पॉपुलर टीवी शोज में काम किया थी। इसके अलावा वह कुछ फिल्मों में भी साइड रोल्स में नजर आ चुकी थीं। उन्होंने आत्महत्या क्यों की, फिलहाल इसका कारण अज्ञात है। लेकिन उनके जाने से फैंस काफी शोक में हैं।