अदाकारा करीना कपूर (Kareena Kapoor) खान को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वे अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह अली खान के साथ नजर आईं। खास बात यह रही कि इस दौरान करीना बिना मेकअप के थीं, फिर भी उनकी नैचुरल खूबसूरती ने सबका ध्यान खींच लिया। एयरपोर्ट लुक में करीना कपूर खान बेहद स्टाइलिश और ग्रेसफुल लग रही थीं। इस लुक को उनके फैंस ने खूब पसंद किया।
बता दें, करीना कपूर खान ने एयरपोर्ट पर एक बेहद कूल और कम्फर्टेबल लुक कैरी किया। उन्होंने ब्राउन स्कर्ट और टॉप पहना हुआ था। उनका यह आउटफिट बेहद क्लासी और एलीगेंट लग रहा था। इसके साथ ही बिना मेकअप होने के बावजूद करीना की चमकती त्वचा और उनकी नैचुरल ब्यूटी ने सबका ध्यान खींचा।
इसे भी पढ़े : Kareena Kapoor Leheriya Zari Saree : 'Bebo' की लहरिया साड़ी देख फिदा हुए फैंस, नहीं हटा पा रहे निगाहें
करीना सनग्लासेस पहने हुई थीं
करीना ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए ब्लैक सनग्लासेस पहने हुए थे। साथ ही उन्होंने एक बड़ा टोट बैग कैरी किया, जिसमें उनका कैजुअल अंदाज साफ झलक रहा था। एयरपोर्ट पर करीना ने बड़े आत्मविश्वास के साथ अपने बच्चों का हाथ थाम रखा था, जिससे यह भी जाहिर हुआ कि वे अपने मां की जिम्मेदारी को कितनी खूबसूरती से निभा रही हैं।
बिना मेकअप भी बेहद खूबसूरत
बॉलीवुड अभिनेत्रियां अक्सर एयरपोर्ट लुक में ग्लैमरस मेकअप और डिजाइनर आउटफिट्स में नजर आती हैं, लेकिन करीना कपूर खान का यह सिंपल लुक उन्हें और भी खास बना देता है। बिना मेकअप के भी करीना की स्किन ग्लो कर रही थी और वे बेहद फ्रेश और यंग लग रही थीं। यह पहली बार नहीं है जब करीना ने बिना मेकअप एयरपोर्ट पर अपनी झलक दिखाई हो, इससे पहले भी कई मौकों पर वे अपने नैचुरल लुक के कारण तारीफें बटोर चुकी हैं।
बच्चों के साथ करीना का स्पेशल बॉन्ड
एयरपोर्ट पर करीना अपने दोनों बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के साथ थीं। तैमूर हमेशा की तरह मस्तीभरे अंदाज में नजर आए, वहीं छोटे नवाब जेह अपनी मां का हाथ थामे हुए बहुत क्यूट लग रहे थे। करीना अक्सर अपने बच्चों के साथ स्पॉट की जाती हैं और उनके साथ उनका खास बॉन्डिंग हमेशा फैंस को पसंद आती है।