Kapoor Family meets PM Modi: सिनेमा जगत की नामी हस्तियों में कपूर फैमिली सबसे दिग्गज मानी जाती है। दिवंगत अभिनेता पृथ्वीराज कपूर, उनके बेटे राज कपूर से लेकर रणबीर कपूर तक कपूर फैमिली की पीढ़ी लगातार इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाए बैठी है। वहीं 14 दिसंबर को महान अभिनेता राज कपूर की 100वीं जयंती मनाई जाएगी। इस मौके को खास बनाने के लिए बॉलीवुड की नामचीन कपूर फैमिली ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की और उन्हें खास आयोजन के लिए आमंत्रित किया।

 

इस मुलाकात की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं। रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, नीतू कपूर, करिश्मा-करीना कपूर, राज कपूर की बेटी रीमा जैन और उनके परिवार समेत कपूर खानदान के तमाम सदस्यों ने पीएम मोदी से बीती शाम मुलाकात की।

 

अभिनेत्री करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस मुलाकात की ढेर सारी तस्वीरें पोस्ट की हैं। फोटो में करीना और सैफ अली खान पीएम मोदी संग खड़े हैं। इस दौरान करीना ने अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह अली खान के लिए प्रधानमंत्री का ऑटोग्राफ भी लिया।

Kareena Kapoor Instagram

तो वहीं नीतू कपूर, रणबीर कपूर आलिया भट्ट समेत अन्य सदस्य भी तस्वीरें क्लिक करवाते दिखे।

 

इस दौरान आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने पीएम मोदी के साथ फोटो खिंचवाईं। आलिया रेड साड़ी में दिखीं तो वहीं रणबीर कपूर ब्लैक आउटफिट में हैंडसम लगे। 

 

करिश्मा कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस मुलाकात की फोटोज शेयर की हैं।

Karisma Kapoor

कपूर फैमिली ने पीएम मोदी को राज कपूर की 100वीं जयंती के लिए खास इन्वाइट भेजा। इसके लिए प्रधानमंत्री ने उन्हें दिल्ली आमंत्रित किया था।

 

करीना ने लाल रंग का सूट पहना हुआ था, तो वहीं करिश्मा वाइट कलर के अनारकली सूट में नजर आईं।

 

तस्वीरों में सैफ अली खान और रणबीर कपूर पीएम मोदी से बातचीत करते दिख रहे हैं।