Kingdom Teaser Out: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किंगडम' का टीज़र रिलीज हो गया है। पहले 'वीडी 12' के नाम से जानी जा रही इस फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी ने किया है। फिल्म का टीज़र सितारा एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया, जिसमें विजय का अब तक का सबसे दमदार एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है।
देखें टीज़र-
1 मिनट 55 सेकंड के इस टीज़र में जबरदस्त भय और रोमांच दिखाई दे रहा है, जो फिल्म के नाम 'किंगडम' को पूरी तरह दर्शाता है। टीज़र की शुरुआत में एक भयंकर युद्ध के दृश्य को दिखाया गया है, जहां समुद्र के किनारे पर सैनिकों के बीच खून-खराबा और उथल-पुथल देखने को मिलती है। वहीं बैकग्राउंड में जूनियर एनटीआर की भारी-भरकम आवाज़ गूंजती है, जो एक नए नायक के उदय की तरफ इशारा करती है।
टीज़र में विजय देवरकोंडा को अलग-अलग किरदारों में देखा जा सकता है। एक सीन में वह पुलिस की ढाल से दुश्मनों से लड़ रहे हैं, तो दूसरे सीन में जेल में कैदियों के बीच खड़े नजर आते हैं। वहीं टीज़र के अंत में उनका दमदार डायलॉग, "मैं कुछ भी करूंगा सर, जरूरत पड़ी तो सबको जला कर रख दूंगा सर," फिल्म की कहानी को और अधिक रोमांचक बना रहा है।
ये भी पढ़े- Mrunal Thakur: 'आप प्रेरणा हैं', कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' देख कायल हुईं मृणाल ठाकुर, तारीफों के बांधे पुल
'किंगडम' को मिला जबरदस्त वॉयसओवर
फिल्म के तेलुगु और तमिल वर्जन के लिए जूनियर एनटीआर और सूर्या ने अपनी आवाज़ दी है, जबकि हिंदी वर्जन, जिसका नाम 'साम्राज्य' रखा गया है, उसमें रणबीर कपूर की आवाज़ सुनने को मिलेगी।
कब होगी फिल्म रिलीज़?
गौतम तिन्नानुरी के निर्देशन में बनी यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म 30 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का निर्माण सितारा एंटरटेनमेंट के तहत नागा वामसी ने किया है। वहीं, फिल्म का दमदार संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। 'किंगडम' के अलावा, विजय देवरकोंडा जल्द ही राहुल सांकृत्यायन की पीरियड ड्रामा फिल्म VD 14 में भी नजर आएंगे, जिसका प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है।