Loveyapa Special Screening: फिल्म ‘लवयापा’ काफी समय से लाइमलाइट में बनी हुई है। 7 फरवरी को ये फिल्म रिलीज हो रही है। इस फिल्म में आमिर खान के बेटे जुनैद खान और दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर बतौर लीड नजर आ रहे हैं। वहीं रिलीज से पहले बीते दिन मुंबई में लवयापा की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें अभिनेत्री रेखा, एक्टर धर्मेंद्र समेत फिल्म इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज कलाकार शामिल हुए जिनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

आमिर खान के बेटे जुनैद खान 'लवयापा' से बॉलीवुड में पहली बार कदम रख रहे हैं। हालांकि इससे पहले वह अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ओटीटी पर महाराज के साथ कर चुके थे। इसी के साथ खुशी कपूर भी बतौर लीड पहली बार कमर्शियल फिल्म में नजर आएंगी। दोनों स्टार्स को सपोर्ट करने के लिए आमिर खान खूब प्रमोशन में जुटे हुए हैं। मंगलवार को 'लवयापा' की स्पेशल स्क्रीनिंग में आमिर खान को कैजुअल लुक में स्पॉट किया गया।

ये भी पढ़ें- Loveyapa: करण जौहर ने दिया 'लवयापा' पर पहला रिव्यू, जुनैद और खुशी की केमेस्ट्री पर फिदा हुए फिल्ममेकर

 

आमिर इस दौरान अपने बेटी-दामाद आयरा और नुपुर शिखरे के साथ पहुंचे थे। आमिर ने मीडिया के सामने बेटी-दामाद के साथ जमकर पोज भी दिए। इसी के साथ एक्टर ने स्क्रीनिंग में शामिल होने वाले सभी हस्तियों का गर्मजोशी से स्वागत भी किया। स्क्रीनिंग में जब अभिनेत्री रेखा पहुंची तो आमिर खान ने उनका हाथ पकड़कर वेलकम किया। गले लगाकर उनके साथ मीडिया के सामने पोज दिए। 

इसी बीच रेखा का खूबसूरत अंदाज ने महफिल में चार चांद लगा दिए। हर जगह अपनी एवरग्रीन खूबसूरती से तारीफें बटोरने वाली रेखा को मांग में लाल सिंदूर लगाए स्पॉट किया गया। इस दौरान आमिर और रेखा ने काफी चिट-चैट भी की।

रेट्रो एक्टर धर्मेंद्र भी आमिर के बेटे को सपोर्ट करने के लिए लवयापा की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे। इस दौरान धर्मेंद्र और रेखा का लंबे समय बाद री-यूनियन देखने को मिला। एक वीडियो सामने आया है जिसमें धर्मेंद्र-रेखा और आमिर एक साथ पैप्स को पोज दे रहे हैं। बीते समय की हिट जोड़ी को एक बार फिर साथ देख लोगों को उनकी पुरानी फिल्में याद आ गईं।

इसके अलावा क्रिकेट जगत के दिग्गज स्टार सचिन तेंदुलकर को भी स्क्रीनिंग में स्पॉट किया गया। उनके साथ राज ठाकरे भी शामिल हुए थे। एक वीडियो में आमिर, जुनैद के साथ सचिन और राज ठाकरे मीडिया को पोज़ देते दिख रहे हैं।