Monalisa New Look: मध्यप्रदेश की माला बेचने वाली मोनालिसा (Monalisa ) अब काफी फेमस हो चुकी है। महाकुंभ में माला बेचते-बेचते वायरल हुईं मोनालिसा आज इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं। वायरल होने के बाद मोनालिसा का लुक बिल्कुल बदल गया है। अब वह किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं लगती हैं। इस बीच, सोशल मीडिया पर मोनालिसा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मोनालिसा के बदलें अंदाज और लुक को देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि मोनालिसा किसी महंगे में सैलून में हेयर कलर करवा रही हैं। 

मोनालिसा का जैसे ही बालों में हेयर कलर पूरा होता है और फिर जब वह आईने में खुद को देखती है, तो खुदकर देखकर वह हैरान रह जाती है। इस लुक में मोनालिसा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वायरल गर्ल के इस नए लुक को देखकर आपके मुंह से भी WOW निकल जाएगा।

हालांकि यह वीडियो AI एडिट बताया जा रहा है, लेकिन यदि मोनालिसा अपने बालों में हेयर कलर कराती हैं, तो सच में उनके चेहरे का नूर और भी बढ़ जाएगा। वहीं, अब यह वीडियो मोनालिसा के पिछले वीडियो के जैसे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। साथ ही उनके फैंस भी वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।  

मोनालिसा का फिल्म डेब्यू 
महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा (Monalisa) मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली है। मोनालिसा झुग्गी-झोपड़ी से निकलकर अब एक बड़ी एक्ट्रेस बनने की तैयारी में है। हाल ही में मोनालिसा को डायरेक्टर सनोज मिश्रा की फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' (The Diary Of Manipur) मिली है। इस फिल्म के मिलते ही वायरल गर्ल ने पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ एक्टिंग क्लासेस भी लेना शुरू कर दिया है। जिसे लेकर वह अपनी लाइफ के सभी छोटे-बड़े अपडेट शेयर करती है।