Swara Bhaskar: 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर हुए मतदान के चुनावी परिणाम सामने आ रहे हैं। इस चुनाव में अणुशक्ति नगर से बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति व एनसीपी (शरद पवार) पार्टी के फहाद अहमद चुनावी मैदान पर उतरे थे। लेकिन उन्हें महाराष्ट्र चुनाव में कारी हार मिली है। उन्हें अजित पवार की एनसीपी की उम्मीदवार सना मलिक ने हराया है। पति की चुनावी हार पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ने प्रतिक्रया दी है और ईवीएम पर निशाना साधा है।
स्वरा ने ईवीएम पर दी तीखी प्रतिक्रिया
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ईवीएम मशीन पर सवाल उठाते हुए एक्स पर कहा- "अणुशक्तिनगर विधानसभा में एनसीपी-एसपी के फहाद अहमद को लगातार बढ़त मिलने के बाद राउंड 17, 18, 19 में 99% बैटरी चार्जर वाली ईवीएम अचानक खुल जाती है और बीजेपी समर्थित एनसीपी-अजित पवार उम्मीदवार (सना मलिक) अचानक से बढ़त ले लेती हैं। जिन मशीनों पर पूरे दिन मतदान हुआ है उनमें 99% बैटरी चार्ज कैसे हो सकती हैं? सभी 99% चार्ज बैटरियां बीजेपी और उसके सहयोगियों को वोट क्यों देती हैं?"
उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा- "पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है ? इलेक्शन कमीशन इसका जवाब दे। अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीनें खुली तो बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे। आखिर कैसे?"
सना मलिक ने फहाद अहमद को हराया
आपको बता दें, शुरुआती रुझानों में महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर सीट पर स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद आगे चल रहे थे। 12वें राउंड में वह सना मलिक (एनसीपी-अजित पवार) से करीब 6000 वोटों से आगे थे। चुनाव आयोग के आंकडों के मुताबिक, आखिरी 19वें राउंड की काउंटिंग में फहाद अहमद को 3378 वोटों से पछाड़ते हुए सना मलिक ने 49341 वोटों से जीत हासिल की। फहाद को 45963 वोट मिले।