Actress Meena Ganesh Death: साउथ सिनेमा से दुखद खबर सामने आई है। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री मीणा गणेश का निधन हो गया है। 19 दिसंबर (गुरुवार) को केरल के शोरनूर- पलक्कड़ में उन्होंने 81 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।

अपने अंतिम समय में वह केरल के ओट्टापलम इलाके में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थीं जहां उनका इलाज चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स क अनुसार, वह सेरेब्रल स्ट्रोक से पीड़ित होने के कारण पिछले पांच दिनों से अस्पताल में एडमिट थीं।

ये भी पढ़ें- बॉबी देओल-सूर्या स्टारर 'कंगुवा' के एडिटर की मौत, घर में मिला शव, सुसाइड की आशंका

19 की उम्र में शुरू किया एक्टिंग करियर
खबरों के मुताबिक, मीणा गणेश का जन्म 1942 को पल्लकड़ में हुआ था और महज 19 साल की उम्र से ही उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। थिएटर से एक्टिंग का सफर शुरू करने के बाद 1977 में उन्होंने मलयलम फिल्म  ‘मणि मुजक्कम’ से डेब्यू किया। 1991 में आई फिल्म मुखमुद्रा में पथुम्मा का किरदार निभाकर उन्हें मलयालम सिनेमा में सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी। 

उन्होंने अपने लंबे फिल्मी करियर में 105 से अधिक फिल्मों में काम किया था। जिसमें सबसे ज्यादा वह सपोर्टिंग रोल के लिए जानी गईं। 1971 में मीणा ने ए.एन. गणेश से शादी की थी जो एक प्रतिष्ठित नाटककार, निर्देशक और अभिनेता थे।