Mere Husband Ki Biwi Review: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' शुक्रवार, 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है। फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं।
वहीं, फिल्म का मजेदार टाइटल देख हर किसी ने अंदाजा लगा लिया था कि फिल्म कॉमेडी से भरपूर होगी। आइए जानते हैं कि दर्शकों को ये फिल्म कैसी लगी।
फिल्म देख दर्शकों ने क्या कहा?
फिल्म को सोशल मीडिया पर मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की कहानी और किरदार दर्शकों को कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए। कुछ यूजर्स फिल्म को प्यार, धोका और कॉमेडी का लव ट्राइंगल बता रहे हैं, तो वहीं अन्य यूजर्स का कहना है कि फिल्म कलाकारों की ओवर एक्टिंग से भरी है।
ये भी पढ़ें- Friday OTT Release: इस शुक्रवार OTT पर आएगा एंटरटेनमेंट का तूफान, देखें धमाकेदार फिल्मों और सीरीज की पूरी लिस्ट
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी शुरू होती है दिल्ली से, जहां अंकुर चड्ढा यानी अर्जुन कपूर अपनी नाकाम शादी के बाद मानसिक तनाव से जूझ रहा है। वहीं उसका दोस्त रेहान उसे इस ट्रॉमा से निकालने के लिए नई लड़कियों से मिलवाता है। यहां उसकी मुलाकात कॉलेज की क्रश अंतरा खन्ना से होती है। उनकी दोस्ती हो जाती है और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल जाती है। लेकिन इसी बीच अंकुर को फोन आता है कि उसकी एक्स-वाइफ का एक्सीडेंट हो गया है और इस एक्सीडेंट में प्रबलीन की पिछले 5 साल की मेमोरी चली गई है। अब प्रबलीन को अपने और अंकुर के तलाक की बात भी याद नहीं है।