Miss Supranational 2024: भारतीय मॉडल सोनल कुकरेजा ने मिस सुपरनैशनल 2024 के टॉप 12 में जगह बनाकर देश को गौरवान्वित किया है। मिस सुपरनैशनल के 15वें संस्करण का फिनाले 6 जुलाई को मालोपोलस्का, पौलेंड में आयोजित किया गया था। इस कॉम्पीटिशन में कुल 68 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जहां ब्यूटी क्वीन ने आत्मविश्वास के साथ शीर्ष 12 में अपनी जगह बनाई। 

वहीं सोनल टॉप 5 फाइनलिस्टों में अपनी जगह नहीं बना पाई, जिसमें कुराकाओ की चैनेल डी लाउ, ब्राजील की इसाडोरा मुर्टा, चेक यूनाइटेड स्टेट की जस्टिना जेडनिकोवा, संयुक्त राज्य अमेरिका की जेना डाइक्स्ट्रा और इंडोनेशिया की हर्षता हाइफा ज़हरा शामिल थीं। इस साल विजेता का ताज इंडोनेशिया की हर्षता हाइफा जहरा को दिया गया। फिर भी, सोनल ने पूरे गर्व के साथ देश का प्रतिनिधित्व किया। विभिन्न राउंड में अपनी परफॉर्मेंस से सोनल ने जजों को काफी इंप्रेस किया। मिस सुपरनैशनल में सोनल का सफर काफी शानदार रहा है। 

कौन है सोनल कुकरेजा
मॉडल सोनल का जन्म दिल्ली में हुआ है। मॉडल ने अपनी पढ़ाई में सयुंक्त राज्य अमेरिका में पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी में मार्केटिंग और जनसंपर्क का कोर्स किया है। इसके अलावा कुकरेजा स्टार्टअप डेवलपमेंट यूनिकास की फाउंडर भी हैं। बता दें, सोनल ने LIVA मिस डिवा सुपरनैशनल 2023 का खिताब भी जीता है। सोनल महिलाओं के आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने और सामाजिक मानदंडों को तोड़ने में विश्वास रखती है, जो कई लोगों को प्रेरित करता है। 

sonal kukreja

सुपरनैशनल 2024 हर्षता 
मिस सुपरनैशनल 2024 की विजेता की हर्षता हाइफा जहरा इंडोनेशिया की रहने वाली है, जो एक इंडिनेशियाई इंटरप्रेन्योर, मॉडल और ब्यूटी क्वीन है। इनके नाम मिस सुपरनैशनल 2024 से पहले पुटेरी इंडोनेशिया 2024 का खिताब भी है। हर्षता ने अपनी एजुकेशन में पर्यावरण इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री की है।