Mumtaz Revelation on Shammi Kapoor: अभिनेत्री मुमताज हिंदी सिनेमा के 70-80 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। उन्होंने राजेश खन्ना, धर्मेंद्र से लेकर तमाम बड़े सितारों के साथ काम किया है।

लोग आज भी उनकी अदाएगी के दीवाने हैं। इन्ही में से एक अभिनेता थे शम्मी कपूर जो मुमताज से बेहद प्यार करते थे। मुमताज और शम्मी कपूर की लव स्टोरी हमेशा सुर्खियों में रही है।

शम्मी कपूर से रहा अफेयर
शम्मी कपूर और मुमताज ने फिल्म 'ब्रह्मचारी' में साथ काम किया था। वहीं से उनकी दोस्ती गहरी हुई थी। दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे। इतना ही नहीं अभिनेता ने मुमताज को शादी के लिए प्रपोज भी किया था, लेकिन मुमताज ने इसे ठुकरा दिया था। बाद में अभिनेत्री ने मयूर माधवानी से शादी कर ली थी। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि इतने गहरे प्यार के बावजूद मुमताज ने शम्मी कपूर से शादी नहीं की। इसका खुलासा अब खुद अभिनेत्री ने किया है।

 

मुमताज ने क्यों नहीं की शम्मी कपूर से शादी 
रेडिफ से साथ बातचीत में, मुमताज ने बताया कि शम्मी कपूर ने उन्हें तब प्रपोज किया था, जब वे सिर्फ 17 साल की थीं। दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे, लेकिन कपूर खानदान के रिवाजों की वजह से मुमताज ने शम्मी कपूर से शादी नहीं की। इंटरन्यू में उन्होंने कहा- "मैं सिर्फ 17 साल की थी। वो (शम्मी) चाहते थे कि मैं अपना करियर छोड़ दूं। मुझे नहीं लगता कि मुझे उनसे बढ़कर कोई इतना प्यार दे सकता है। मैं उन्हें कभी नहीं भूली। आज जब भी उनका नाम आता है, तो मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं।"

मुमताज ने कपूर खानदान को बताई वजह
शम्मी से रिश्ते पर अभिनेत्री ने कहा- "यह कोई लव अफेयर नहीं था, बल्कि उससे कहीं ज्यादा बढ़कर था। हम एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे। बदकिस्मती से उस दौर में कपूर परिवार की महिलाएं काम नहीं करती थीं। शम्मी अपने परिवार की इच्छाओं और विचारों का सम्मान करते था। मुझे अपने करियर का सम्मान रखना था। इसके अलावा मेरे पास दूसरा कोई रास्ता नहीं था।"

अपने करियर के लिए प्यार कुर्बान करने पर मुमताज ने कहा- , "मैं और क्या करती? मुझे मेरे परिवार को संभालना था। मुझे स्ट्रगलर के तौर पर भी 8 लाख रुपए मिला करते थे। मैं अपने समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस थी। बचपन में जब मेरी मां मुझसे पूछती थीं कि मुझे किससे शादी करनी है, तो मैं कहती थी कि मुझे ईरान के शहंशाह से शादी करनी है। मैं हमेशा जिंदगी सबकुछ बेस्ट चाहती थी।"