Amitabh-Jaya Bachchan Net worth: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी व अभिनेत्री जया बच्चन इंडस्ट्री में पावर कपल को रूप में जाने जाते हैं। इस कपल की कमाई हर साल बढ़ती रहती है। इसके अलावा वेटेरन एक्ट्रेस जया बच्चन राजनीति से भी ताल्लुक रखती हैं। हाल ही में समाजवादी पार्टी ने जया बच्‍चन को एक बार फिर राज्‍यसभा के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। 

 

वहीं राज्यसभा चुनाव में नामंकन के लिए जया बच्‍चन ने एफिडेविट दाखिल किए हैं जिसमें अभिनेत्री  के साथ-साथ उनके पति अमिताभ बच्चन की कुल कमाई का आंकड़ा भी सामने आया है। 13 फरवरी 2024 को सपा पार्टी से जया बच्चन ने पांचवीं बार अपना नामंकन दाखिल किया है।

 

चुनावी हलफनामे में 2022-23 में जया बच्चन की कुल संपत्ति 1.63 करोड़ रुपए दर्ज की गई है। तो वहीं अमिताभ बच्चन के पास कुल 273.7 करोड़ रुपए की संपत्ति है। यानि कुल मिलाकर बच्चन दंपति के पास 1,578 करोड़ रुपये की संपत्ति है। 

 

चुनावी हलफनामे की रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन के पास कुल 12.75 लाख रुपए नगद हैं। अभिनेता के नाम पर 17.66 करोड़ रुपए से ज्यादा की लग्जरी कारें हैं, साथ ही 54.77 करोड़ की ज्वेलेरी है। उनके बैंक अकाउंट में कुल 120,45,62,083 रुपए जमा हैं। उनके पास 180 करोड़ रुपए से अधिक के बैंक बॉन्ड हैं, और 359 करोड़ रुपये का कर्ज दे रखा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ के पास प्रतीक्षा और जलसा को मिलाकर 4 बंगले हैं। 

 

वहीं जया बच्चन की बात करें तो उनके पास कुल 1.63 करोड़ की संपत्ति है। उनके पास 10.11 करोड़ रुपए की एफडी है। उनके पास 57 हजार रुपए नगद हैं। जया बच्‍चन के पास करीब  40 करोड़ रुपये के गहने हैं औैर  3.4 करोड़ रुपये की घड़ियां हैं, साथ ही 9 लाख रुपए का पेन भी है। 

 

कुल मिलाकर जया और अमिताभ बच्चन के पास 849.11 करोड़ रुपए चल और 729.77 करोड़ रुपए अचल संपत्ति है। बच्चन दंपति करोड़ों रुपयों के मालिक हैं।