Allu Arjun Sandhya theatre case: संध्या थिएटर मामले पर अल्लू अर्जुन ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि यह एक एक दुर्घटना है। परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। मैं बच्चे (घटना में घायल) की स्थिति के बारे में हर घंटे अपडेट ले रहा हूं। उसकी हालत में सुधार हो रहा है। इससे पहले AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर थिएटर में मची भगदड़ के दौरान 'गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार' दिखाने का आरोप लगाया।

मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं: अल्लू अर्जुन
शनिवार, 21 दिसंबर, 2024 को मीडिया से बात करते हुए एक्टर अल्लू अर्जुन ने संध्या थिएटर मामले पर सफाई दी।  4 दिसंबर को घटी इस घटना पर अल्लू अर्जुन ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। यह पूरी तरह से एक दुर्घटना है। परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। मैं बच्चे (अस्पताल में भर्ती) की स्थिति के बारे में हर घंटे अपडेट ले रहा हूं। उसकी हालत में सुधार हो रहा है, यह बहुत अच्छा है। बहुत सारी गलत सूचनाएं हैं, झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। मैं किसी विभाग या राजनेता को दोष नहीं देना चाहता। मेरी इमेज खराब करने की कोशिश की जा रही है।"

अकबरुद्दीन ओवैसी ने लगाए थे गंभीर आरोप
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने शनिवार (21 दिसंबर, 2024) को तेलंगाना विधानसभा में बोलते हुए अल्लू अर्जुन पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अल्लू अर्जुन ने इस दुखद घटना के बावजूद फिल्म देखना जारी रखा और घायल व्यक्तियों की हालत के बारे में पूछताछ तक नहीं की।

एआईएमआईएम नेता ने विधानसभा में कहा, "मेरी जानकारी के मुताबिक जब उस फिल्म स्टार (अल्लू अर्जुन) को बताया गया कि थिएटर के बाहर भगदड़ मची है, दो बच्चे गिर गए हैं और एक महिला की मौत हो गई है, तो उस स्टार ने मुस्कुराते हुए कहा कि 'फिल्म अब हिट होने जा रही है।' इसके बावजूद उन्होंने पूरी फिल्म देखी और जाते समय भीड़ की तरफ हाथ हिला रहे थे। उन्होंने घायलों का हालचाल जानने की भी जहमत नहीं उठाई।"

यह भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन की जेल में कैसे गुजरी रात, क्या खाया, कहां सोए? जानिए सबकुछ

क्या है पूरा मामला
दरअसल, 4 दिसंबर, 2024 को पुष्पा 2 फिल्म की स्क्रीन के लिए अभिनेता अल्लू अर्जुन तेलंगाना के संध्या थिएटर पहुंचे थे। लेकिन भीड़ बेकाबू होने के बाद थिएटर में भगदड़ मच गई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद अल्लू अर्जुन पर केस दर्ज किया था और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। लेकिन तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें 50,000 रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी।

फिल्म सुपरहिट
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। दर्शकों से इस फिल्म को भरपूर प्यार मिल रहा है और कमाई के मामले में यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ दी है। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी मेन रोल में हैं।