Rakesh Roshan- Krrish 4: भारत की मोस्ट पॉपुलर सुपरहीरो फिल्म 'कृष' और इसकी फ्रैंचाइजी फिल्मों से देशभर में छा जाने वाले डायरेक्टर राकेश रोशन अब डायरेक्शन से रिटायरमेंट लेने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने हाल ही में इस बात पर इशारा किया है। इसके अलावा उन्होंने 'कृष 4' को लेकर बड़ा अपडेट दिया है जिसमें उनके बेटे ऋतिक रोशन ही लीड रोल में होंगे। इन दिनों राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी सलमान खान और शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'करण अर्जुन' (1995) को लेकर भी सुर्खियां हैं जो एक बार फिर सिनेमाघरों में री-रिलीज होने जा रही है।
जल्द अनाउंस होगी कृष 4
उन्होंने एक 'बॉलीवुड हंगामा' को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वह आगे फिल्मों का निर्देशन नहीं करेंगे। पर वह जल्द ही 'कृष 4' का अनाउंसमेंट करने वाले हैं। बता दें 'कृष' ऋतिक रोशन के करियर की सबसे बड़ी सफल फिल्मों में से एक है। इसके पहले तीन पार्ट्स ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छापे थे।
ये भी पढ़ें- Emergency Release Date: इंतजार खत्म! कंगना रनौत ने 'इमरजेंसी' की नई रिलीज डेट का किया ऐलान, नोट कर लें तारीख
इससे पहले राकेश रोशन बेटे ऋतिक रोशन की फिल्म 'बैंग बैंग', 'वॉर' और 'फाइटर' के प्रोड्यूस भी रह चुके हैं। अब वह कृष 4 के साथ कमबैक करेंगे। वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ये राकेश रोशन की बतौर डायरेक्टर आखिरी फिल्म हो सकती है। फिलहाल फैंस 'कृष 4' की अपडेट को लेकर काफी खुश हैं।
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने Ex के साथ रिश्ता रखने वालों का उड़ाया मजाक: ऋतिक रोशन से ब्रेकअप के बाद कैसी है एक्ट्रेस की सोच, जानें
सुपरहिट हैं कृष फ्रैंचाइजी की फिल्में
राकेश ने 2003 में साइंस-फिक्शन फिल्म कोई मिल गया के साथ फ्रेंचाइजी की शुरुआत की थी जिसमें ऋतिक के साथ प्रीति जिंटा लीड में थीं। इसके बाद उन्होंने 2006 में कृष बनाई जो एक सुपरहीरो फ्रेंचाइजी में फिल्म में बदल दी गई। इसमें ऋतिक के अलावा प्रियंका चोपड़ा लीड में थीं। इसके बाद 2013 में उन्होंने कृष 3 का डायरेक्शन किया जिसमें प्रियंका, विवेक ओबेरॉय, कंगना रनौत और ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में थे।