Deepika-Ranveer Daughter: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इस वक्त अपने पैरेंटहुड में व्यस्त हैं। 8 सितंबर 2024 को कपल ने अपनी पहली बेटी दुआ का वेलकम किया था। नन्हीं परी को जन्म लिए अब तीन महीने हो चुके हैं, ऐसे में रणवीर सिंह की मां और दुआ की दादी अंजू भवनानी ने अपनी पोती पर अनोखे अंदाज में प्यार लुटाया है जिसकी हर कोई तारीफें कर रहा है।

रणवीर सिंग की मां ने दान किए बाल
दरअसल हाल ही में दुआ पादुकोण की 3 मंथ एनिवर्सरी थी। इस खास मौके पर रणवीर की मां अंजू ने अपने लंबे बालों की कुर्बानी दे दी। उन्होंने पोती दुआ के लिए अपने बाल दान किए हैं। अंजू भवनानी ने अपने इंस्टाग्राम पर बालों को डोनेट करने की जानकारी देते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन्होंने बताया कि वह अपनी पोती के अच्छे स्वास्थ, उसकी बढ़ती उम्र की कामना करते हुए अपने बालों का दान कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण की ये 15 अनदेखी तस्वीरें बना देंगी आपका दिन, रणवीर ने 6वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर खोला पिटारा

तीन महीने की पोती दुआ के लिए लिखा संदेश
सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। पैपराजी विरल भयानी द्वारा शेयर किए गए एक पोस्ट में अंजू भवनानी के पोस्ट के स्क्रीनशॉट हैं जिसमें वह अपने कटी हुई चोटियां दिखा रही हैं। साथ ही लंबे कटे बालों की लेंथ स्केल पर नापी दिख रही है। उन्होंने अपनी स्टोरी में लिखा- "हैप्पी 3 मंथ बर्थडे मेरी प्यारी दुआ। इस खास दिन को प्यार और अच्छी उम्मीद के साथ मनाना। जैसे-जैसे हम दुआ को बड़े होते देख खुशी और खूबसूरती को महसूस कर रहे हैं, वैसे-वैसे हम अपने भीतर अच्छाई और काइंडनेस की ताकत का एहसास करते हैं। उम्मीद है कि यह एक छोटा-सा कदम मुश्किल समय से गुजर रहे किसी इंसान को आराम और आत्मविश्वास दे।"