Rashami Desai faced casting couch: फिल्म से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक कई ऐसे स्टार्स हैं जो कास्टिंग काउच जैसे मुद्दे पर खुलकर बात कर चुके हैं। कोई इसका शिकार हुआ तो किसी ने इसके खिलाफ अवाज उठाई। अब हाल ही में 'बिग बॉस 13' की पूर्व कंटेस्टेंट और टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के बारे में शॉकिंग खुलासा किया है। 

उन्होंने बताया कि कैसे वह करियर की शुरुआत में कास्टिंग काउच का शिकार हुईं। जब वह महज 16 साल की थीं तब एक शख्स ने उनके साथ गलत इरादे से शोषण करने की कोशश की थी पर वह उससे बच गईं। 

रश्मि देसाई ने किया कास्टिंग काउच का खुलासा
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू के दौरान रश्मि देसाई ने अपने साथ हुआ कास्टिंग काउच के बुरे एक्सपीरियंस के बारे में कहा- "दुर्भाग्य से मुझे भी ऐसा कुछ झेलना पड़ा और मैं पहले भी इसके बारे में बात कर चुकी हूं। मुझे याद है कि मुझे एक ऑडिशन के लिए बुलाया गया था और जब मैं वहां गई तो वहां एक आदमी के अलावा कोई नहीं था।

मैं तब सिर्फ 16 साल की थी और उस शख्स ने मुझे बेहोश करने की कोशिश की। मैं असहज थी और किसी तरह वहां से निकलने में कामयाब रही। वहां से निकलते ही कुछ घंटों के बाद, मैंने अपनी मां को इस बारे में सब कुछ बताया।"

 

रश्मि ने आगे कहा- "अगले दिन मैं अपनी मां के साथ उससे मिलने गई थी और तब मेरी मां ने उसे सबक सिखाने के लिए जोरदार थप्पड़ मारा था। कास्टिंग काउच एक वास्तविक चीज़ है लेकिन फिर भी, हर इंडस्ट्री में अच्छे और बुरे लोग होते ही हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि बाद में मुझे कुछ शानदार लोगों के साथ काम करने का मौका मिला, जिनके साथ काम करने का मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा।"

रश्मि देसाई का करियर
रश्मि देसाई ने अपने अभिनय की शुरुआत एक असमिया फिल्म - कन्यादान (2002) में एक छोटी सी भूमिका के साथ की। बाद में उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी रवि किशन स्टारर भोजपुरी फिल्म - कब होई गवना हमार (2003) में अभिनय किया था। हालांकि, उन्हें टेलीविज़न शो - उतरन (2019-2014) और दिल से दिल तक (2017-2018) से काफी पॉपुलैरिटी मिली। 

उन्होंने 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 6', 'नच बलिए 7', 'बिग बॉस 13', 'बिग बॉस 15', 'द खतरा खतरा शो' और 'एंटरटेनमेंट की रात हाउसफुल' जैसे रियलिटी शो में भी काम किया है।