Saif Ali Khan Discharge: अभिनेता सैफ अली खान लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। हमले के 5 दिन बाद उन्हें 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अभिनेता को ब्लैक कलर की कार में अस्पताल से अपने घर लौटते देखा गया। कार के अंदर वह सफेद रंग की शर्ट पहने और काला चश्मा लगाए नजर आए। डिस्चार्ज होने के दौरान अभिनेता की पत्नी करीना कपूर अस्पताल में मौजूद रहीं।

बता दें, सैफ को डॉक्टरों ने कम से कम एक सप्ताह के लिए पूरी तरह से बेड रेस्ट की सलाह दी है साथ ही विजिटर्स से ज्यादा न मिलने की सलाह दी है। इसेक अलावा उन्हें जिम वर्कआउट न करने और शूटिंग के लिए मना किया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल से छुट्टी मिलते ही अभिनेता दूसरे घर में शिफ्ट होंगे।

बता दें, सैफ अली खान सतगुरु शरण अपार्टमेंट में रहते हैं लेकिन खबर है कि वह छुट्टी के बाद उस घर में ना जाकर, फॉर्चून हाइट्स में शिफ्ट हो सकते हैं। सतगुरु शरण बिल्डिंग में सैफ का अपार्टमेंट है और इसी घर में एक्टर पर हमला हुआ था। वहीं उनके अपार्टमेंट के बाहर सिक्योरिटी दी गई है और घर में सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- सैफ पर हमले का मामला: मुंबई पुलिस आरोपी शरीफुल को लेकर एक्टर के घर पहुंची, क्राइम सीन रीक्रिएट किया

हमले के बाद ऑटो से अपस्पताल पहुंचे थे सैफ  
15 जनवरी देर रात सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में एक अज्ञात शख्स ने घुसकर चोरी का प्रयास किया था। इस दौरान एक्टर ने बीच-बचाव किया जिसमें हमलावर ने उनपर चाकू से कई बार वार किए। एक्टर हमले में गंभीर रूप से घायल हुए थे। हमले के बाद वह खुद अपने बेटे तौमूर और एक स्टाफ के साथ ऑटो रिक्शॉ से अस्पताल पहुंचे थे।

देर रात करीब 3:30 बजे मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट किया गया था। डॉक्टरों ने बताया कि उनके शरीर पर चाकू से 6 वार किए गए थे जिसमें दो गंभीर चोट आई थीं। एक्टर की रीढ़ की हड्डी में 2.5 इंच चाकू का टुकड़ा फंस गया था जिसे सर्जरी कर निकाला गया है। वहीं अब 6 दिनों के आराम के बाद उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिला है।

सैफ पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्त में
सामने आई जानकारी के मुताबिक, सैफ पर हमला करने वाले आरोपी का नाम शरीफुल शहजाद बताया गया है जो बांग्लादेशी नागरिक है। वह अपनानाम छिपाकर भारत आया था। उसने चोरी की वारदात के लिए बांद्रा के पॉश इलाकों को अपना निशाना बनाया था। सैफ के घर में चोरी के प्रयास से पहले उसने अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान के घर की रेकी भी की थी।