Sikandar Teaser Date: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' को लेकर उनके तमाम चाहनेवाले बेसब्री से इंतजार में हैं। वहीं आज, 27 दिसंबर को सलमान अपना 59वां जन्मदिन भी सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी आगामी फिल्म के टीजर से पर्दा उठने वाला था, लेकिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के चलते मेकर्स ने इस फैसले को बदल दिया है। सलमान और मेकर्स ने 'सिकंदर' के टीजर रिलीज को पोस्टपोन करते हुए नई तारीख अनाउंस की है।
बदली 'सिकंदर' के टीजर की रिलीज की तारीख
एआर मुरुगदास के डायरेक्शन में बन रही 'सिकंदर' में सलमान खान और रश्मिका मंदाना नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 2025 में आने वाली है। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने इस साल ईद के मौके पर 'सिकंदर' की अनाउंसमेंट की थी। वहीं 27 दिसंबर 2024 को सलमान खान के 59वें जन्मदिन के मौके पर इसका पहला टीजर और एक्टर का फिल्म से फर्स्ट लुक रिवील होने वाला था। जो अब मेकर्स ने पोस्टोपन कर दिया है।
ये भी पढ़ें- पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन से शोक में बी-टाउन: माधुरी, संजय दत्त, कपिल शर्मा समेत सितारों ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के चलते इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। साजिद नाडियाडवाला ने 'सिकंदर' के टीजर रिलीज की नई तारख की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। आपको बता दें कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का टीजर अब 28 दिसंबर को सुबह 11:07 बजे रिलीज किया जाएगा। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने ऑफिशियल तौर पर इसका अनाउंसमेंट किया है।
ये फिल्म अगले साल यानी 2025 के ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसका डायरेक्शन एआर मुर्गादास ने किया है जो 2008 की आमिर खान-आसिन स्टारर 'गजनी' बना चुके हैं। 'सिकंदर' में सलमान के साथ पहली बार साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आएंगी।