Logo

Shreyas Talpade Statement: हाल ही में उत्तर प्रदेश में बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े और 14 अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी। उनपर चिटफंड योजना के ज़रिए सैकड़ों ग्रामीणों के पैसे ठगने के आरोप में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। आरोपों के बाद, श्रेयस तलपड़े ने सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर अपना ऑफिशियल बयान जारी किया है। उनकी टीम ने इंस्टाग्राम पर एक लंब पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने इन आरोपों को झूठा बताया है। एक्टर का कहना है कि उनका इस धोखाधड़ी के मामले में कोई लेना-देना नहीं है।

श्रेयस तलपड़े ने आरोपों पर दी सफाई
श्रेयस की टीम ने सभी आरोपों का खंडन करते हुए दावा किया कि इस तरह के किसी भी धोखाधड़ी के मामले में उनके शामिल होने की खबरें "झूठी और निराधार हैं"। बयान में एक्टर ने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज की दुनिया में, किसी व्यक्ति की कड़ी मेहनत से पाई गई प्रतिष्ठा-सम्मान कुछ निराधार अफवाहों के कारण धूमिल होने जाती है। मिस्टर श्रेयस तलपड़े के धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप लगाने वाली हालिया खबरें पूरी तरह से झूठी, निराधार और किसी भी तरह की योग्यता से रहित हैं।"

उन्होंने आगे लिखा- "मिस्टर तलपड़े का किसी भी धोखाधड़ी या गैरकानूनी काम से कोई संबंध नहीं है, जैसा कि आरोप लगाया जा रहा है और/या प्रसारित किया जा रहा है। हम आग्रह करते हैं कि गलत सूचना फैलाने से पहले फैक्ट्स का पता लगाया जाए और अनुरोध करते हैं कि श्री तलपड़े का नाम इन निराधार अफवाहों से दूर रखा जाए। मिस्टर तलपड़े कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं और अपने सभी प्रयासों के प्रति ईमानदार हैं।"

ये भी पढ़ें- श्रेयस तलपड़े के खिलाफ FIR दर्ज: चिट फंड कंपनी के नाम पर गांववालों से करोड़ों की ठगी का आरोप

क्या है मामला?
बयान में आगे लिखा है कि श्रेयस तलपड़े का इन धोखाधड़ी के आरोपों और कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है। आपको बता दें, उत्तर प्रदेश के महोबा के श्रीनगर स्टेशन में श्रेयस सहित 15 लोगों के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज हुआ है। एक्टर पर आरोप लगा है कि उन्होंने चिट फंड कंपनी के नाम पर करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी की है जिसमें वह बतौर प्रमोटर काम कर रहे थे। आरोप हैं कि ये कंपनी ग्रामीणों के पैसों का दोगुना रिटर्न करने का दावा करती है। कंपनी के लोग ग्रामीणों को श्रेयस तलपड़े की फोटो दिखाकर अपने विश्वास में लेते थे जिसके बाद गांव के कई लोगों ने थोड़े-थोड़े पैसे इकट्ठे कर लाखों तक की राशि इस स्कीम में लगाई। बाद में कंपनी बाद में बंद हो गई और कर्मचारी फरार हो गए।