Siddharth Roy Kapur: सात चरणों के बाद 2024 का लोकसभा चुनाव के आखिर नतीजों की घड़ी आ गई है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से दिलचस्प खबर समाने आई है। दरअसल, निर्माता सिद्धार्थ कपूर ने पहले चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन की बायोपिक का बड़ा ऐलान किया है। जो अजादी के बाद देश के पहले आम चुनावों के सूत्रधार माने जाते हैं।
सिद्धार्थ रॉय कपूर ने सुकुमार सेन पर बायोपिक लाने की तैयारी कर रहे हैं। सिद्धार्थ रॉय कपूर फिल्म्स ने ट्रिकीटेनमेंट मीडिया के साथ मिलकर बायोपिक के सभी राइट्स अपने नाम कर लिए है। खास बात यह है कि निमार्ता ने इस बायोपिक का ऐलान इलेक्शन रिजल्ट के ठीक एक दिन पहले यानी 3 जून को किया।
गर्व महसूस कर रहे हैं सिद्धार्थ राय कपूर
बायोपिक की सूचना सोशल मीडिया पर जारी की गई। जिसमें सिद्धार्थ राय कपूर ने कहा, "हम अपने नेशनल हीरोज में से एक सुकुमार सेन के जीवन पर बायोपिक बनाने को लेकर प्राउड फील कर रहे हैं। सुकुमार सेन ने भारत के लोकतांत्रिक इतिहास को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।"
सुकुमार सेन के कामों की सहारना
सुकुमार सेन के कामों की तारीफ करते हुए उन्होंने आगे कहा कि "अशिक्षा से निपटने के लिए अलग-अलग चुनाव चिह्न और रंगों द्वारा राजनीतिक दलों की पहचान करने के सिस्टम से लेकर गड़बड़ियों से बचने के लिए अंगुली पर अमिट स्याही लगाने की सोच तक… उनके कई इनोवेशन आज भी लागू हैं। लोकतांत्रिक प्रक्रिया की रूपरेखा तैयार करने में सुकुमार सेन का खास योगदान है। उनकी सराहना की जानी चाहिए।"
बायोपिक को लेकर सुकुमार सेन कहीं ये बातें
वहीं बायोपिक को लेकर सुकुमार सेन के पोते संजीव सेन ने कहा कि "एक राष्ट्र के रूप में भारत की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक इसका सफल लोकतंत्र रहा है। सभी लोकतंत्रों की नींव स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव है और इस चुनावी प्रक्रिया की नींव रखने का क्रेडिट सुकुमार सेन को जाता है, जो मेरे दादा और स्वतंत्र भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त थे।"