Chinmayi Sripaada Slams on Social Media: प्लेबैक सिंगर चिन्मयी श्रीपदा (Chinmayi Sripaada) अक्सर अपने खुले विचारों को सोशल मीडिया के माध्यम से बयां करती हैं। उनकी बेबाकी की हर कोई तारीफ भी करता है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक यूजर को जमकर लताड़ा है। एक्स प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने लड़कियों के लिए ऐसा भद्दा पोस्ट लिखा जिसे देख चिन्मयी तिलमिला गईं और उसे जमकर लताड़ लगाई। क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं।

लड़कियों के सवाल पर चिन्मयी ने लगाई फटकार
एक्स पर एक यूजर ने न्यू ईयर की रात भारत में अधिक कंडोम बिक्री होने को लेकर पोस्ट लिखा था। इस पोस्ट में यूजर ने लिखा- 'ब्लिंकिट के सीईओ ने पोस्ट कर बताया है कि नए साल पर कंडोम के 1.2 लाख पार्सल डिलीवर किए गए। ये सिर्फ कल रात (31 दिसंबर) और सिर्फ ब्लिंकिट की ओर से है। बाकी की ई कॉमर्स साइट्स की बिक्री देखें तो ये कम से कम 10 मिलियन तक की होगी। आज की जनरेशन में शादी के लिए एक वर्जिन लड़की ढूंढने के लिए आपको गुड लक!'

ये भी पढ़ें- Maddock Films ने 8 नई फिल्मों का किया ऐलान: 'स्त्री 3' से लेकर 'भेड़िया 2' तक, जानें रिलीज डेट

Chinmayi Sripaada X post

एक्स यूजर का ये पोस्ट पढ़कर चिन्मयी ने मुंह तोड़ जवाब देते हुए रिप्लाय दिया- 'तो पुरुषों को महिलाओं के साथ शादी से पहले यौन संबंध बनाने की इजाजत नहीं देनी चाहिए। वो बात अलग है कि अगर वह जानवरों के साथ संबंध बनाने के लिए कंडोम खरीद रहे हैं'।

एक्स यूजर के इस पोस्ट पर अन्य लोगों ने भी कमेंट कर प्रतिक्रियाएं दी हैं। बता दें, चिन्मयी पहले भी कई अहम मुद्दों पर वह अपनी आवाज उठा चुकी हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बेबाकी से तारीफें बटोरती हैं। 

चिन्मयी श्रीपदा साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर हैं। उन्होंने 'गुरु' फिल्म का गाना 'तेरे बिना...', '2 स्टेट्स' का 'मन मस्त मगन...' और 'चेन्नई एक्प्रेस' का 'बन के तितली...' जैसे फेमस हिंदी गाने गाए हैं।