Logo

Suhana Khan 24th Birthday: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों काफी लाइमलाइट में हैं। वह अक्सर अपनी IPL टीम केकेआर के लिए स्टेडियम में चीयर करती नजर आती हैं। इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही सुहाना की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई थी, और अब जब वह बॉलीवुड में एंट्री ले चुकी हैं, तो उनके ढेर सारे फैंस होना तो लाजमी है। 

सुहाना आज (22 मई) 24 साल की हो गई हैं। वह 22 मई को अपना 24वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। ऐसे में इंडस्ट्री से लेकर उनके तमाम फैंस उन्हें बर्थडे की ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं। ऐसे में सुहाना की बेस्ट फ्रेंड्स भला कैसे पीछे रह सकती हैं। एक्ट्रेस की BFF यानी एक्ट्रेस अनन्या पांडे, नव्या नवेली नंदा और शनाया कपूर ने भी उन्हें ढेरी बर्थडे विशेज देकर खूब सारा प्यार लुटाया है। 

अनन्या ने किया विश
सुहाना की बचपन की सहेली एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इंडियन प्रीमियर लीग मैच से सुहाना के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों सहेलियों ने कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी पहनी हुई और वे स्टेडियम में टीम को चीयर करते दिख रहे हैं। अनन्या ने कैप्शन में सुहाना को बर्थडे विश करते हुए लिखा, मेरी सबसे प्यारी दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं! पूरी दुनिया में आपके जैसा कोई नहीं है। आई लव यू सुज़ी (सुहाना)... यो वो तस्वीर है जिसमें हम अपना वह काम करते हुए सबसे ज्यादा खुश दिख रहे हैं जो करना हमें सबसे ज्यादा पसंद है।

 

नव्या और शनाया ने लुटाया प्यार
इसके बाद, अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी बर्थडे गर्ल की फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर हार्ट इमोजी के साथ लिखा- 'हैप्पी बर्थडे सुहाना'। इसके अलावा एक्ट्रेस की बचपन की दोस्त व अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने भी इंस्टा स्टोरी पर सुहाना के साथ अपनी एक फोटो शेयर कर लिखा- हैप्पी बर्थडे सिस्टर, आपको हमेशा प्यार करती रहूंगी।

 

पिछले साल किया बॉलीवुड डेब्यू
सुहाना खान का जन्म 22 मई 2000 को हुआ था। वह सुपरस्टार शाहरुख खान और सेलिब्रिटी इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान की इकलौती बेटी हैं। वह एक प्रशिक्षित थिएटर आर्टिस्ट हैं। उन्होंने दिसंबर 2023 में जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज़ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुहाना अब शाहरुख खान के साथ उनकी अगली फिल्म 'किंग' में नजर आ सकती हैं।