Suzhal season 2 Review: साउथ सिनेमा की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'सुजल- द वोर्टेक्स' का दूसरा सीजन स्ट्रीम हो चुका है। इसका दूसरा पार्ट 28 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया। यह तमिल सिनेमा की एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है जिसे निर्देशक और लेखक पुष्कर-गायत्री ने साल 2022 में बनाया था।
अब 'सुजल- द वोर्टेक्स' का दूसरा पार्ट रिलीज हो चुका है, जिसे सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं, फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को भी मिला। इस सीरीज में ऐश्वर्या राजेश, लाल, गौरी किशन और कथिर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिनका शानदार किरदार दर्शकों को दिल जीतने में कामयाब रहा।
ये भी पढ़ें- Aashram 3 part 2 Release: भस्मासुर बनकर बॉबी देओल से बदला लेगी पहलवान, पार्ट 2 की रिलीज़ ने MX Player पर मचाया धमाल
क्या है कहानी?
यह एक क्राइम सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसका सीज़न 2 ब्रम्मा और सरजुन केएम ने निर्देशित किया है। वहीं, इसका पहला सीजन साल 2022 में आया था, जिसे पुष्कर-गायत्री ने बनाया था। पार्ट 2 में सब इंस्पेक्टर चक्रवर्ती की जांच चल रही है, क्योंकि उनकी सर्विस रिवॉल्वर का इस्तेमाल हत्या करने के लिए किया गया है।