Tamannaah Bhatia Crop Jacket : एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) को मुंबई एयरपोर्ट पर बेहद स्टाइलिश अंदाज में देखा गया है। उनका ऑल-ब्लैक लुक इतना शानदार था कि हर कोई उनकी फैशन सेंस की तारीफ करता नजर आया। उन्होंने तीन ब्लैक आउटफिट्स को मिलाकर ऐसा लुक बनाया, जिसने उनके एयरपोर्ट स्टाइल को यादगार बना दिया। आइए, उनके इस फैशनेबल लुक के बारे में पूरी तरह जानने की कोशिश करते हैं।
कैजुअल टॉप और क्रॉप जैकेट में तमन्ना भाटिया
तमन्ना ने ब्लैक कलर का कैजुअल टॉप पहना था, जिस पर एक कोट लिखा हुआ था। यह टॉप उनके फिगर को परफेक्ट तरीके से हाइलाइट कर रहा था। इस लुक के साथ उन्होंने ब्लैक क्रॉप्ड जैकेट पहनी हुई थी। जिसे उन्होंने आगे से खुला छोड़ा हुआ था। ताकि उनका लुक और भी स्टाइलिश और अलग दिखाई आए।
इसे भी पढ़े : Tamannaah Bhatia No Make Up Look : अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने बिना मेकअप के फैंस को चौंकाया, देखिए तस्वीर
एक्सेसरीज ने दिया रॉयल टच
उनके लुक में एक्सेसरीज ने एक खास रॉयल टच दिया है। उनके गले में दो चेन थीं, जो काफी खूबसूरत लग रही थी। वहीं, उनकी कलाई पर एक ब्रेसलेट और एक लग्जरी वॉच नजर आई, जिसने उनके लुक को और भी क्लासी बना दिया। इन सभी चीजों में सबसे ज्यादा सुंदर तो उनके सनग्लासेस थे, जिसने उनके पूरे एयरपोर्ट लुक को बदलकर रख दिया था।
तमन्ना का मेकअप लुक कैसा था
तमन्ना ने अपने ब्यूटी लुक को सिंपल रखा, जिसमें नेचुरल ग्लो साफ झलक रहा था। उनके गालों पर हल्का सा ब्लश था, जो उनके चेहरे को एक फ्रेश और ड्यूई फिनिश दे रहा था। उनके होठों पर ग्लॉसी न्यूड लिपस्टिक लगी थी, जो न सिर्फ हाइड्रेटिंग दिख रही थी बल्कि उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रही थी। तमन्ना भाटिया का यह ऑल-ब्लैक एयरपोर्ट लुक न सिर्फ स्टाइलिश था, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे सिंपल लेकिन क्लासी आउटफिट्स को सही एक्सेसरीज और एलिगेंट स्टाइलिंग के साथ ग्लैमरस बनाया जा सकता है।