The Sabarmati Report Review: विक्रांत मैसी की मच अवेटेड थ्रिलर फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर इस साल की शुरुआत से ही काफी बज़ बना हुआ था। ये फिल्म भारतीय इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना को उजागर करती है जो सालों पहले गुजरात में घटी थी। 2002 के चर्चित गोधरा कांड के आधार पर बनी 'द साबरमती रिपोर्ट' आखिरकार 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 

पत्रकार बन छाए विक्रांत मैसी
फिल्म में विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं। उनके साथ एक्ट्रेस राशि खन्ना और रिद्धिमा डोगरा अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा में स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की घटना और फिर दंगे भड़कने से 59 लोगों बेकसूर लोगों की जान चली गई थी। इस घटना के कुछ ऐसे तथ्य और सबूत समर कुमार (विक्रांत मैसी) के हाथ लगे जो दुनिया से छिपे हैं। इस सच्चाई को वह दुनिया के सामने लाना चाहता है लेकिन न्यूज की दुनिया और उसकी पॉलिटिक्स की वजह से उसे संघर्ष करना पड़ता है। 

फिल्म में रिद्धि डोगरा जहां एक वरिष्ठ अंग्रेजी न्यूज एंकर हैं वहीं राशि खन्ना ग्राउंड रिपोर्टिंग कर साबमती एक्सप्रेस घटना से जुड़े फैक्ट्स की जांच में निकल पड़ती हैं। बाद में उनकी मुलाकात समर से होती है जो दोनों मिलकर इस मामले की सच्चाई लोगों के सामने लाने की लड़ाई लड़ते हैं। फिल्म का डायरेक्शन धीरज सरना ने किया है वहीं एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले कैसा है इसका पहला रिव्यू लोगों ने देना शुरू कर दिया है। 

फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा- द साबरमती रिपोर्ट ने मुझे अंदर तक झकझोर कर रख दिया। जो कुछ घटा है उसपर इतनी सच्चाई और बिना किसी समझौते के साथ कहानी को गड़ा गया है। यह फिल्म हर किसी को देखनी चाहिए।

दूसरे यूजर ने लिखा- ये कहानी हमें गोधरा त्रासदी के दर्दनाक सफर पर ले जाती है। यह झूठ के परिणामों और सच्चाई के महत्व पर रोशनी डालती है, जिससे एक अद्भुत सिनेमाई अनुभव मिलता है।