Tiku Tansania Health Update: हिंदी, गुजराती फिल्मों से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक अपने जबरदस्त अभिनय के लिए जाने जाने वाले एक्टर टीकू तलसानिया को 10 जनवरी को तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनकी हालत में सुधार है और वह बेहतर महसूस कर रहे हैं। उनकी बेटी व एक्ट्रेस शिखा तलसानिया ने हेल्थ अपडेट देते हुए बताया है कि अभिनेता को ब्रेन स्ट्रोक आया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर आकर चिंतित फैंस का आभार जताया और बताया कि अब उनके पिता बेहतर महसूस कर रहे हैं।

टीकू तलसानिया की सेहत में सुधार
एक्ट्रेस शिखा तलसानिया ने बताया है कि उनके पिता टीकू की सेहत अब पहले से बेहतर है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैंस को धन्यवाद देते हुए लिखा- "आपकी दुआओं और चिंताओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। हम सभी के लिए ये बहुत इमोशनल टाइम था लेकिन अब मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि पापा अब ठीक हो रहे हैं और बेहतर महसूस कर रहे हैं।"

ये भी पढ़ें- Tiku Talsania: 70 वर्षीय अभिनेता टीकू तलसानिया को पड़ा दिल का दौरा! मुंबई के अस्पताल में किया भर्ती, जानिए कैसी है हालत

Shikha Tansania Instagram Story

उन्होंने आगे कोकिलाबेन हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और स्टाफ का भी शुक्रिया अदा किया और साथ ही साथ फैंस को धन्यवाद दिया।

टीकू तलसानिया की फिल्में और शोज़
टीकू तलसानिया को फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में उनके शानदार कॉमेडी रोल्स के लिए जाना जाता है। 'अंदाज अपना अपना', 'इश्क', 'जोड़ी नंबर 1' और 'पार्टनर' जैसी फिल्मों में टीकू ने दर्शकों को खूब हसाया है। उन्होंने 'सजन रे फिर झूठ मत बोलो', 'यह चांद कानून है', 'एक से बढ़कर एक' और 'जमाना बदल गया है' जैसे टीवी सीरियल्स में भी अभिनय किया है। इसके अलावा वह गुजराती और मराठी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।