Uorfi Javed Butterfly Dress : उर्फी जावेद ने हमेशा की तरह इस बार भी अपने फैंस को चौंका दिया। इंस्टाग्राम पर अपनी आइकॉनिक बटरफ्लाई ड्रेस की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि "हाय मेरे प्यारे दोस्तों, मैंने अपनी बटरफ्लाई ड्रेस बेचने का फैसला किया है, इसकी कीमत मात्र ₹3,66,90,000 है। अगर आप लोगों में से कोई भी इस ड्रेस को लेना चाहे तो मुझे डीएम जरूर करें। 

बता दें, उनकी ब्लैक ड्रेस में ऑफ-शोल्डर डिजाइन और फ्री-फ्लोइंग सिलुएट था, जिसमें कपड़े पर 3डी फूल बड़े ही खूबसूरती से सिले गए थे। लेकिन इस आउटफिट का सबसे खास हिस्सा था तितलियां, इस अनोखे लुक को उर्फी ने सिंपल रखा, ताकि ड्रेस का आकर्षण न खो जाए। इसलिए उन्होंने केवल एक नाजुक पेंडेंट वाली हार पहनी थी। 

इसे भी पढ़े: Sonam Kapoor Bold Look : फैशन क्वीन के ग्रीन गाउन ने मचाया तहलका, देखिए ये हॉट अवतार

यूजर्स ने क्या कहा...

जैसे ही उन्होंने यह पोस्ट साझा की, सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। उनकी ड्रेस की कीमत ने न सिर्फ उनके फैंस बल्कि अन्य सोशल मीडिया यूजर्स को भी हैरान कर दिया। इसलिए कमेंट्स में आने लगा कि, "बस 50 रुपए कम पड़ गए, वरना ले लेता," वहीं, एक और ने पूछा, "क्या दाम कम हो सकता है?" और किसी ने तो यह तक कह दिया, "इसमें रंग बदलने का ऑप्शन है क्या?"

दरअसल, यह पहली बार नहीं है जब उर्फी अपने फैशन चॉइसेज के कारण चर्चा में हैं। उन्होंने हमेशा अपने अलग और हटके स्टाइल से सभी का ध्यान खींचा है। उनकी बटरफ्लाई ड्रेस न केवल उनकी क्रिएटिविटी को दर्शाती है, बल्कि फैशन के प्रति उनके जुनून को भी दिखाती है। चाहे तारीफ हो या आलोचना, उर्फी हर बार अपने फैंस को कुछ नया दिखाती रहती हैं।