Vicky Kaushal Visits Mahakumbh: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'छावा' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म के लिए दोनों स्टार्स देश के कोने-कोने में जाकर छावा के लिए जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच आज, 13 फरवरी को विक्की कौशल महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे।

एक्टर अपनी टीम के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच महाकुंभ पहुंचे जहां उन्हें त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए प्राइवेट बोट से जाते देखा गया। ANI द्वारा जारी वीडियो में विक्की कौशल ने महाकुंभ पहुंचकर कहा कि वह खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं कि उन्हें यहां आने का अवसर मिला।

एक्टर ने मीडिया से बातचीत में कहा- "बहुत अच्छा लग रहा है। बहुत समय से इंतजार कर रहे थे के कब यहां आने का मौका मिलेगा। अब आए हैं तो बहुत अच्छा लग रहा है। मैं खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।

ये भी पढ़ें- Chhaava: 'छावा' पर फिर चली सेंसर बोर्ड की कैंची; डायलॉग में बदलाव के साथ आपत्तिजनक शब्द को किया Mute

कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंच चुके महाकुंभ
आपको बता दें, महाकुंभ 2025 में संगम स्नान के लिए देश के तमाम दिग्गज भाग ले चुके हैं। महाकुंभ के भव्य आयोजन में बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं रहे। अब तक अभिनेता अनुपम खेर, राजकुमार राव, विद्युत जामवाल, पंकज त्रिपाठी, ईशा गुप्ता, हेमा मालिनी, रेमो डिसूजा, विजय देवरकोंडा समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स महाकुंभ का दौरा कर चुके हैं।