Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 8 January Spoiler: टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh RishtaKya Kehlata Hai )' में इन दिनों एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ शो में हर रोज़ नए ट्विस्ट्स आ रहे हैं, वहीं अब कहानी में एक और बड़ा मोड़ आ गया है। अरमान और अभिरा के रिश्ते में दरार आ गई है, और अब अरमान ने अभिरा को तलाक देने का फैसला कर लिया है। इस फैसले के बाद दोनों के रिश्ते में सुधार आने की गुंजाइश दिखती नजर नहीं आ रही है।

बीते एपिसोड में देखा गया था कि अभिरा विद्या के खिलाफ केस दर्ज कराती है, जिससे अरमान उसपर बदला लेने का आरोप लगाता है और इससे उनके बीच मन-मुटाब हढ़ जाता है। वहीं आज का एपिसोड काफी रोमांचक है, जहां विद्या के मामले में भी एक बड़ा ट्विस्ट आ चुका है।

शुरू हुआ कोर्ट रूम ड्रामा 
YRKKH
के आने वाले एपिसोड की शुरुआत कोर्ट रूम ड्रामा से शुरू होती है। जहां अभिरा अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए विद्या के खिलाफ केस लड़ रही है। वहीं अरमान अपनी मां का साथ दे रहा है। इस बीच अरमान, अपनी बीबी अभिरा से बहद नाराज हो जाता है और उसे तलाक देने का फैसला लेता है।

साथ ही घर वालों को कहता है कि आज के बाद कोई भी अभिरा का नाम नहीं लेगा। अरमान की इस हरकत के बाद अभिरा भी पूरी तरह टूट जाती है और वह केस को इंमानदारी से लड़ने का फैसला करती है और इसके लिए अभिरा उनके फैमिली वकील को हायर करती है। 

ये भी पढ़ेः- अभिरा-अरमान के बीच बढ़ी दूरियां! क्या विद्या के खिलाफ केस से टूट जाएगा उनका रिश्ता?  

विद्या ने कोर्ट में खोया आपा 
ये रिश्ता क्या कहलाता है के ट्रैक में अरमान-अभिरा के बीच कोर्ट में जमकर तकरार होगी। अपनी मां को सही साबित करने के लिए अरमान गवाह के तौर पर कियारा को बुलाता है और कहता है कि अबीर भी बेहद तेजी से बाइक चला रहा था, तो ऐसे में सारी गलती सिर्फ मेरे क्लाइंट की कैसे हो सकती है। लेकिन अरमान की सभी तहरीर के आगे अभिरा का पलड़ा भारी पड़ जाता है, क्योंकि विद्या कोर्ट में गुनाह का कबूलनामा कर लेती है। 

विद्या को हुई 10 साल की सजा 
 इसके बाद, कोर्ट सभी सबूतों और गवाही को मद्देनजर रखते हुए विद्या को 10 साल की सजा सुना देती है, जिससे अभिरा से पूरा पोद्दार परिवार नाराज हो जाता है। इस बीच पुलिस विद्या को ले जाने लगती है, तभी विद्या स्ट्रेस के कारण बेहोश हो जाती है। इस देख अभिरा विद्या के पास जाती है, लेकिन अरमान अभिरा को खरी-खोटी सुनाता है और उससे मां से दूर रहने के लिए कहता है। 

ये भी पढ़ेः- विद्या के सच का पर्दाफाश! अबीर के गुनहगार को जेल भेजेगी अभिरा? जानें अरमान किसका देगा साथ

सलाखों के पीछे विद्या? 
विद्या के बेहोश हो जाने के कारण उसे हॉस्पिटल ले जाया जाता है। लेकिन विद्या जैसे ही ठीक होती है पुलिस उसे जेल ले जाने लगती है। इसे देख अरमान और पोद्दार परिवार टूट जाता है। इससे अरमान-अभिरा के रिश्ते में एक नई दीवार खड़ी हो जाती है। इस फैसले के बाद शो के फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं कि आगे क्या होगा, क्या विद्या अपनी गलती के लिए सजा भुगतेगी या फिर कोई नया ट्विस्ट सामने आएगा। ये रिश्ता क्या कहलाता है के ऐसे ही ट्विस्ट और टर्न्स देखने के लिए बने रहे हरिभूमि के साथ।