Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler:  ये रिश्ता क्या कहलाता है कि स्टोरी में अब दर्शकों को काफी मजा आने वाला है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि कैसे अभिरा पोद्दार हाउस में भयंकर तमाशा करती है। वहीं, अरमान भी गोयनका हाउस में नजर आता है। शो के अगले एपिसोड में अब अभिरा उसके बी नानी यानी मनीष गोयनका की बातों में आकर तलाक के पेपर्स पर साइन कर देती है।

इससे अरमान काफी टूट जाता है। इस सबके बीच अब आपको अरमान-अभिरा के बीच कॉलेज वाली लव और छोटी-मोटी नोक-झोंक देखने को मिलेगी। इससे सीरियल की स्टोरी में एक नया ट्विस्ट आएगा। आइए जानते हैं कि ये रिश्ता क्या कहलाता है के अगले एपिसोड में क्या होता है... 

ये भी पढ़ेः- Anupamaa Spoiler: अनुपमा को USA से मिलेगा ऑर्डर, पर घर छोड़कर चला जाएगा प्रेम, क्या होगी शाह हाउस की हालत?

अरमान नहीं मिल पाएगा अभिरा से 
अब तक आपने देखा था कि अभिरा अरमान के घर यानी पोद्दार हाउस में जाकर जबरदस्त तमाशा करती है और पूरे पोद्दार परिवार को कोसती है। वहीं, अरमान भी अभिरा से मिलने के लिए गोयनका हाउस जाता है और  अभिरा से मिलने की जिद करता है। लेकिन मनीष और अबीर अरमान को अभिरा से नहीं मिलने देते है और कहते है ति अगर अभिरा को उससे मिलने होता है, तो वह अब तक बाहर आ जाती है और तुमसे पहले ही मिल लेती है। लेकिन वह बाहर नहीं आई, तो इसका मतलब है वह तुमसे नहीं मिलना चाहती है। इसलिए तुम यहां से चले जाऊं वरना मैं पुलिस को बुला लूंगा। 

अरमान को भड़काएगी कावेरी 
फिर, अरमान गोयनका हाउस से चला जाता है। तब रूही अभिरा को गोयनका हाउस लेकर आती है, तो फिर घर वालों को पता चलता है कि अभिरा तो घर पर ही नहीं थी। इसलिए वह इतनी देर से अरमान से मिलने को नहीं आई। वहीं अभिरा के इस तामशे से गुस्सा होकर दादी-सा अरमान को उसके खिलाफ खूब भड़काती है और अभिरा की खूब बुराई भी करती है।

ये भी पढ़ेः- YRKKH: पोद्दार हाउस में फिर मचेगा बवाल, अरमान-अभिरा की जिंदगी में आएगा एक नया Twist

अरमान-अभिरा के बीच हुआ तलाक 
वहीं, सुबह अरमान को अभिरा के साइन किए हुए डिवॉर्स पेपर्स मिलते है। इसके बाद तो अरमान पूरा टूट जाता है और कहता है कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है। इसके बाद संजय बंसल और कावेरी आग में घी डालेंगे और अभिरा की बुराई करते है। तभी अरमान को उनके पार्किंग एरिया में अभिरा का झुमका मिलता है, जिससे वो कावेरी को कहता है कि आपने मुझे सब बताया लेकिन अभिरा घर आई थी, ये नहीं बताया। फिर कहता है इससे मुझे एक नई उम्मीद मिली है कि अभिरा आज भी मुझसे प्यार करती है, तभी तो वह मुझसे लड़ने का आई थी।

 अरमान-अभिरा की कॉलेज वाली लव स्टोरी  
इन सब तमाशे के बाद आप देखेंगे की अभिरा वापस अपनी पढ़ाई शुरू करती है और वह कॉलेज जॉइन कर लेती है। जहां अभिरा की खूबसूरती पर कॉलेज के सभी लड़के फिदा हो जाते है। वहीं, उसी कॉलेज में अभिरा को मनाने के लिए अरमान गेस्ट टीचर के तौर पर पढ़ाने को जाता है। यहीं से फिर वापस अरमान अभिरा के प्यार में एक नया मोड़ आएगा, जो आगे काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है।