Sarkari Naukari: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ग्रुप B और C के विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आवेदन शुरू होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। बीएसएफ भर्ती 2024 के जरिए भरे जाने वाले पदों में पैरामेडिकल स्टाफ, एसएमटी वर्कशॉप, वेटरनरी स्टाफ और लाइब्रेरियन में विभिन्न ग्रुप ए, बी और सी पद शामिल किए गए हैं।

शैक्षणिक योग्यता
जीएनएम, लैब टेक्नीशियन, TIT, 10वीं , 12वीं पास और लाइब्रेरी साइंस में डिग्री वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। बता दें, 22 मई से उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। वहीं, इसकी आखरी डेट 17 जून तय की गई है। 

आयु-सीमा 
सीमा सुरक्षा बल ग्रुप बी और सी के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा पास करना होगा। 

ऐसे कर सकते हैं आवेदन 
1. उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा। 
2. इसके बाद होमपेज पर भर्ती सेक्शन पर क्लिक कर दें। 
3. अब APPLY करने वाले लिंक पर क्लिक कर दें। 
4. इसके बाद फीस का भुगतान करके फॉर्म भरें। 
5. आवश्यकता के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रख लें।