CCL Recruitment 2024: फ्रेशर्स के लिए अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ने आईटीआई और डिप्लोमा/डिग्री धारकों से ट्रेड/टेक्नीशियन और ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। संबंधित विषय में 10वीं/आईटीआई या डिग्री/डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर, 2024 है।

इच्छुक उम्मीदवार को भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए NAPS के पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर लास्ट डेट से पहले अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

CCL Apprentice Vacancy 2024: रिक्ति विवरण
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ने ट्रेड अपरेंटिस, डिप्लोमा अपरेंटिस और ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए कुल 1180 रिक्तियां अधिसूचित की हैं।

  • ट्रेड अपरेंटिस: 484
  • नवसिखुआ प्रशिक्षु: 55
  • तकनीशियन/स्नातक प्रशिक्षु:  637

ये भी पढ़ें: IBPS RRB Officer Scale 1 Results 2024: जल्द जारी होगा रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड, जानिए चयन प्रक्रिया

CCL Apprentice Eligibility: पात्रता मानदंड

  • ट्रेड अपरेंटिस के लिए उम्मीदवार के पास 10वीं पास+ प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी) पास होने आवश्यक है।
  • डिप्लोमा/स्नातक प्रशिक्षु के लिए निर्धारित पात्रता में 10वीं + प्रासंगिक विषय में डिप्लोमा या बी.कॉम की डिग्री होना आवश्यक है।
  • आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 01.08.2024 तक 18 से 27 वर्ष निर्धारित है।

ये भी पढ़ें: SSC CGL Admit Card 2024: एसएससी सीजीएल Southern region का एडमिट कार्ड जारी, बाकी क्षेत्रों के जल्द आएंगे हाल टिकट

चयन प्रक्रिया
सीसीएल अपरेंटिस के लिए उम्मीदवारों का चयन आवश्यक योग्यता में उनके अंकों/प्रतिशत की योग्यता के आधार पर किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एमटीसी, एचआरडी कार्यालय, दरभंगा हाउस, सीसीएल में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को इस चरण में सभी आवश्यक दस्तावेज और प्रशंसापत्र लाने होंगे।

CCL Apprentice सैलरी
सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड में ट्रेड/डिप्लोमा/ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए नियुक्त उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप नियमों के अनुसार मासिक वजीफा दिया जाएगा। ट्रेड अपरेंटिस के लिए 7,000 रुपये प्रतिमाह, नवसिखुआ प्रशिक्षु के पहले साल 7,000, दूसरे साल 7,700 रुपये प्रतिमाह का वजीफा दिया जाएगा। वहीं डिप्लोमा अपरेंटिस वाले उम्मीदवारों को 8,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। स्नातक प्रशिक्षु के लिए 9,000 रुपये प्रतिमाह का वजीफा प्रदान किया जाएगा।