CDAC AFCAT 01 2025 Result: इंडियन एयर फोर्स (आईएफ) ने आज मार्च 17, 2025 को AFCAT 01/2025 परिणाम जारी कर दिया है। बता दें, AFCAT परीक्षा फरवरी 22 और 23 फरवरी, 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया गया था। यह परीक्षा AFCAT के माध्यम से 336 खाली चुनी जा रही है। उम्मीदवार अपने परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

AFCAT 2025 ऐसे करें चेक 

  • आपको आधिकारिक एफकेट वेबसाइट (ऑफिशियल AFCAT वेबसाइट) पर जाना होगा।
  • अपने पाली लॉगिन क्रेडेन्शियल्स (इमेल आईडी और पासवर्ड) दाखाकर लॉगिन करें।
  • परिणाम विभाग क्षेत्र करके उसका डाउनलोड करें।
  • अपनी तहसील के लिए एक प्रिंटआउट रखें।