CGPSC Exam Calendar: यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर की तर्ज पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) भी सीजीपीएससी भर्ती परीक्षाओं के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी करने जा रहा है। संघ लोक सेवा आयोग राज्य के हर ब्लॉक में प्रतियोगी परीक्षाओं आयोजन के लिए परीक्षा केंद्र भी स्थापित कर सकेगा। बता दें,  संघ लोक सेवा आयोग हर साल यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर (UPSC exam calendar 2024) जारी करता है।

जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन 
CGPSC ने इस दिशा पर काम करना शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने शासन के सभी विभागों से आगामी तीन वर्षों में भरे जाने वाले खाली पदों की जानकारी मांगी है। बताया जा रहा कि आयोग जल्द ही सीजीपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2024 जारी करेगा। जल्द ही भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। ऐसे में आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में बंपर भर्तियां होंगी। 

समिति का होगा गठन
आयोग ने इसके लिए देश के समस्त लोक सेवा आयोगों को पत्र लिख लिखा है। विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए आयोजित होने वाली बेस्ड प्रैक्टिसेस के संबंध में जानकारी मांगी है। यही नहीं आयोग ने विभिन्न लोक सेवा आयोग द्वारा मिली जानकारी के आधार पर CGPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए एक समिति भी गठित करेगी।  इसके बाद समिति के सुझाव के आधार पर आयोग जल्द ही प्रभावी कार्य योजना तैयार करेगा।