CISF Recruitment 2024: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के 836 पदों पर भर्ती की जाएगी। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए करना चाहते हैं, वे CISF की ऑफिशियल वेबसाइट https://cisfrectt.cisf.gov.in/ पर जा कर Apply कर सकते हैं।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है। एससी/एसटी वर्ग के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है। वहीं, उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया 6 चरण में होगी। सबसे पहले सेवा रिकॉर्ड की जांच होगी। इसके बाद अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा देनी होगी। इसमें सफल उम्मीदवार को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट पास करना होगा। इसके बाद फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसमें सफल उम्मीदवार का मेडिकल टेस्ट होगा।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं।
इसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
अब सभी जानकारी भरें। फीस का भुगतान करें।
इसके बाद फॉर्म सबमिट कर के रख लें।